Home » Adipurush Controversy: आदिपुरुष के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर को मिली मुंबई पुलिस की सुरक्षा, पीछे है ये बड़ी वजह
Adipurush Controversy
मनोरंजन

Adipurush Controversy: आदिपुरुष के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर को मिली मुंबई पुलिस की सुरक्षा, पीछे है ये बड़ी वजह

Adipurush Controversy Adipurush Controversy: कुछ दिन पहले रिलीज हुई फिल्म आदिपुरुष को लेकर शुरू हुआ विवाद बढ़ता जा रहा है। फिल्म के कुछ डायलॉग्स को लेकर अब खूब हंगामा हो रहा है जिसे देखते हुए अब मेकर्स की तरफ से इन्हें बदलने की बात भी बोली गई है। वहीं आपको बता दें कि डायरेक्टर ओम राउत द्वारा निर्देशित इस फिल्म में डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर का नाम भी सामने आ रहा है। इसे देखते हुए राइटर ने जान से मारने की धमकी मिलने की बात बोली है जिसके बाद उन्हें पुलिस की सुरक्षा दी गई है।

Adipurush Controversy

मनोज मुंतशिर को मिली पुलिस सुरक्षा

Adipurush Controversyआपको बता दें कि फिल्म आदिपुरुष के डायलॉग लिखने का काम मनोज मुंतशिर द्वारा किया गया है। वहीं हनुमान जी, रावण साहित अन्य किरदारों द्वारा बोली गई लाइंस पर आपत्ति जताते हुए लोग इसे घटिया बता रहे हैं। इसे लेकर अब सोशल मीडिया पर लगातार मिम्स भी वायरल हो रहे हैं। खबरों की मानें तो जान से मारने की धमकी मिलने के बाद अब मनोज मुंतशिर को मुंबई पुलिस की सिक्योरिटी दी गई है। इस पर पुलिस का कहना है कि फिलहाल वो जांच कर रही है।  वो पूरे मामले की जांच कर रही है।

जन का खतरा होने की बात बोली

वहीं विवादित डायलॉग्स से आने पर खुद मनोज मुंतशिर का कहना था कि उन्हें ये डायलॉग बच्चों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। इनका उद्देश्य आज के समय की रामायण को लोगों के बीच पहुंचाना था। वहीं विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने नेशन टेलीविजन पर आकर अपनी गलती मानी थी व जरूरी बदलाव करने की बात भी बोली है।

फिल्म ने की इतनी तगड़ी कमाई

जानकारी के लिए आपको बता दें कि फिल्म आदिपुरुष का वर्ल्ड वाइड नेट कलेक्शन 340 करोड़ रुपए तक न पहुंचा है। इसका मतलब यह है कि अबतक मूवी अच्छी खासी कमाई कर ली है। ओम राउत के डायरेक्शन में बनी इस मूवी में एक्टर प्रभास श्री राम के तो कृति सेनन माता सीता, सनी सिंह, लक्ष्मण और देवदत्त नागे के किरदार में महाबली हनुमान निभाते हुए नजर आ रहे हैं।