हिमाचल प्रदेश में आई विनाशकारी बाढ़ और भारी बारिश ने कई इलाकों में तबाही मचा दी है। इस भीषण हादसे में कई लोगों की जान चली गई है और राज्य भर में बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है। लगातार इन क्षेत्रों में बचाव कार्य जारी है। इसके साथ ही लोगों को सुरक्षित जगहों पर भी पहुंचाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
मंगलवार को मंडी की सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने गृह राज्य के कुछ बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया, जहां अभी भी बचाव और राहत कार्य चल रहे हैं। इस मौके पर कंगना रनौत लोगों के बीच पहुंची और मुलाकात कर के ढांढस भी बंधाया। इस दौरे की तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की हैं और साथ ही पीएम मोदी से खास अपील भी की है।
उन्होंने अपने दौरे की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा कीं, जिसमें उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और प्रभावित क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों का मुआयना किया। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक तस्वीर के साथ लिखा, ‘आज हिमाचल प्रदेश के विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।’ इस तस्वीर में वो अपने काफिले के साथ बढ़ती नजर आ रही हैं।
दूसरी तस्वीर में वो लोगों के बीच घिरी दिख रही हैं। लोग उनसे अपनी पीड़ा और तकलीफ जाहिर कर रहे हैं। इस तस्वीर के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, ‘प्रकृति के सामने मनुष्य बहुत कमजोर पड़ जाता है। हे धरती मां, कृपया हमारे प्रति दयालु रहें।’ इसके अलावा एक और तस्वीर भी थी, जिसमें कंगना कुर्सी पर बैठी लोगों की बातें सुनती दिखीं। वहीं चौथी तस्वीर में कंगना एक महिला को गले लगा रही हैं, जिसके साथ उन्होंने लिखा, ‘लोगों ने अपना सब कुछ खो दिया है… उस नुकसान की विशालता में मुझे बहुत दर्द और दुख महसूस हो रहा है… हमारी उम्मीद पीएम मोदी हैं…’