MUMBAI. विक्रांत मैसी स्टारर ’12वीं फेल’ हाल ही OTT पर रिलीज हुई है, जिसे लोगों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली विधु विनोद चोपड़ा की इस फिल्म को लोगों ने जब OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा, तो वो हैरान रह गए। वो इसे ‘मास्टरपीस’ बता रहे हैं। कंगना रनौत ने भी हाल ही यह फिल्म देखी और वह विक्रांत मैसी की फैन हो गईं। कंगना ने विक्रांत की तारीफों के पुल बांधे।
’12वीं फेल’ ने बॉक्स ऑफिस पर ‘तेजस’ को धो दिया था
मालूम हो कि 12Th Fail फिल्म 27 अक्टूबर 2023 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। उसी के साथ कंगना की ‘तेजस’ भी रिलीज हुई थी। करीब 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी ’12वीं फेल’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 53.88 करोड़ कमाए और वर्ल्डवाइड 67 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं कंगना रनौत की ‘तेजस’ बुरी तरह फ्लॉप हो गई। ’12वीं फेल’ सलमान खान की ‘टाइगर 3’ के रिलीज होने पर भी थिएटर्स में टिकी रही, और करोड़ों की कमाई करती रही। अब यह फिल्म जबसे OTT पर आई है, तबसे इस पर लोगों का प्यार बरस रहा है।
‘इरफान खान की जगह ले सकते हैं विक्रांत मैसी’
’12वीं फेल’ देखने के बाद कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ पोस्ट किए। इनमें उन्होंने विक्रांत मैसी और विधु विनोद चोपड़ा की तारीफ करते हुए लिखा, ‘विधु सर ने एक बार फिर मेरा दिल जीत लिया। विक्रांत मैसी तो एकदम कमाल हैं। उन्होंने हैरान कर दिया है। आने वाले वर्षों में, वह इरफान खान साहब की कमी को पूरा कर सकते हैं। आपके टैलेंट को सलाम है।’
विक्रांत मैसी को कहा था ‘कॉकरोच’
कंगना रनौत ने कभी विक्रांत मैसी को ‘कॉकरोच’ कह दिया था। यह तब की बात है, जब यामी गौतम ने शादी के बाद अपनी एक प्यारी तस्वीर शेयर की थी। इस पर विक्रांत ने कमेंट किया था, ‘राधे मां की तरफ एकदम पवित्र।’ इस पर कंगना ने लिखा था, ‘कहां से निकला है ये कॉकरोच, लाओ मेरी चप्पल।’ कंगना इस साल अब ‘इमर्जेंसी’ में नजर आएंगी, जिसे उन्होंने डायरेक्ट भी किया है। इसके अलावा वह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर में भी दिखेंगी। वहीं, विक्रांत मैसी ‘यार जिगरी’, ‘सेक्टर 36’, ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ और एक रोमांटिक फिल्म में दिखेंगे।