Home » पाकिस्तान में मिली ऐश्वर्या राय की हमशक्ल
मनोरंजन

पाकिस्तान में मिली ऐश्वर्या राय की हमशक्ल

MUMBAI. अक्सर अपने सुना होगा कि लोग कहते हैं कि इस दुनिया में एक इंसान की शक्ल के करीब सात लोग मौजूद होते हैं. जरूरी नहीं कि यह सारे लोग एक ही जगह पर पाए जाएं लेकिन इस धरती पर एक ही शक्ल के करीब सात लोग पाए जाते हैं. इन लोगों की शक्ल आपस में इतना ज्यादा एक-दूसरे से मिलती है कि कोई देखे तो धोखा ही खा जाए. अब तक आपने ऐश्वर्या राय की तमाम हमशक्लों को देखा होगा. इनमें स्नेहा गुलाल, महलाघा जबेरी, अमुज अमृता, मानसी नाइक, अशिता राठौर का नाम शामिल है लेकिन आज हम आपको पाकिस्तान की ऐश्वर्या राय से मिलने जा रहे हैं.

जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवती नजर आ रही है, जो की हूबहू ऐश्वर्या राय की कॉपी लग रही है. लड़की के नयन-नक्श, आंखें, होंठ सब कुछ बिल्कुल ऐश्वर्या राय के जैसा ही लग रहा है. पहली नजर में तो आप भी धोखा खा जाएंगे कि आखिर ऐश्वर्या राय पाकिस्तान क्या करने पहुंची हैं लेकिन जब आप थोड़ा सा ध्यान देंगे तो आपको पता चल जाएगा कि यह लड़क ऐश्वर्या राय की तरह दिखती है.

Search

Archives