Akanksha Puri on Bigg Boss: रियलिटी शो बिग बॉस इन दिनों चर्चाओं में बना हुआ है। हाल ही में आकांक्षा पुरी को शो से बाहर का रास्ता देखना पड़ा, इसके पीछे की वजह आकांक्षा और जैड हदीद का किसिंग सीन बताया जा रहा है। उनकी इस हरकत को देखते हुए बिग बॉस की ओर से बड़ा फैसला लिया गया। वहीं अब आकांक्षा पुरी ने मीडिया के सामने आकर बिग बॉस के घर की सच्चाई बताते हुए कई राजों से पर्दा उठाया है जोकि अब खूब ट्रेंड कर रहा है। आइए जानते हैं–
Akanksha Puri on Bigg Boss
आकांक्षा ने बताई शो की सच्चाई
दरअसल हाल ही में एक मीडिया इंटीव्यू के दौरान आकांक्षा पुरी ने शो से जुड़ी कई बड़ी बातें बताई हैं। जब उनसे शो के अंदर का हाल पूछा गया तो आकांक्षा ने बताया कि “बिग बॉस के घर ने पहले ही एक नारेटिव बनाकर आपकी इमेज सेट की जाती है और आप पूरे समय उसे हटाने की कोशिश करते रहते हैं। मुझे मेरा गेम खेलने का पूरा मौका ही नहीं मिला” साथ ही अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि ‘मैं जो हूं वैसी ही बनकर वहां भी रही शायद इसीलिए आज मैं बाहर हूं।’
घरवालों को बताया फेक
आपको बता दें कि जब आकांक्षा पुरी से शो को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि “ये एक रियलिटी शो जरूर है मगर यहां कुछ भी रियल नही है, यहां पर खेलने वाले ज्यादातर लोग फेक हैं। वो किसी न किसी किरदार को निभा रहे हैं और उसी के अनुसार रिएक्ट करते हैं। कंटेस्टेंट अपने दिमाग में सेट करके ऐसे ही डायलॉग बोलते हैं जो टीआरपी बढ़ाने वाले होते हैं। मैंने बस एक गलती ये कर दी कि मैं वहां पर आकांक्षा ही बनकर रही, शायद इसीलिए आज मैं शो से बाहर हूं।”
किसिंग सीन को लेकर दिया रिएक्शन
किसिंग सीन पर अपना पक्ष साफ करते हुए आकांक्षा ने बताया कि “ये महज एक टास्क था जिसे मैंने निभाया। मगर मुझे इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि ये इतना बड़ा मुद्दा बन जायेगा। सलमान सर के रिएक्शन और घर से बाहर आने के बाद मुझे ये बात पता चली है।” खबरों की मानें तो बिग बॉस के उस एपिसोड को अब तक की सबसे ज्यादा टीआरपी मिली है। वहीं इन दिनों ये शो खूब ट्रेंड भी कर रहा है, जिस वजह से शो को अच्छी खासी टीआरपी भी मिल रही है।