Home » अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ ने दूसरे दिन भरी ऊंची उड़ान, जानें कुल कलेक्शन
मनोरंजन

अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ ने दूसरे दिन भरी ऊंची उड़ान, जानें कुल कलेक्शन

अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म शुक्रवार 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को समीक्षकों की काफी ज्यादा तारीफें मिली हैं। यह फिल्म अपने बजट के हिसाब से अच्छी शुरुआत करने में कामयाब रही है। अक्षय कुमार अपनी नई रिलीज फिल्म ‘स्काई फोर्स’ के साथ दोगुनी रफ्तार में लौटे हैं। ये फिल्म लोगों को पसंद आ रही है और कमाई भी धड़ाधड़ हो रही है। फिल्म ने अपने दूसरे दिन तगड़ी कमाई की है।

अक्षय कुमार की फिल्म आमतौर पर बड़े बजट की होती है। वहीं, फिल्म अगर वायु सेना पर आधारित हो तो इसका बजट खुद-ब-खुद ही ज्यादा हो जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘स्काई फोर्स’ का बजट 100 करोड़ का है। हालांकि, पहले दिन यह फिल्म अपनी लागत का 10 फीसदी से ज्यादा का कलेक्शन करने में सफल रही है। जो अक्षय कुमार और फिल्म के निर्माताओं के लिए एक शुभ संकेत माना जा सकता है। निर्मताओं के मुताबिक इस फिल्म ने पहले दिन इस फिल्म ने 15.3 करोड़ रुपये की कमाई की।

‘स्काई फोर्स’ का कलेक्शन इसके बजट के मुताबिक अच्छा  कहा जा सकता। अक्षय कुमार की पिछली पांच फिल्मों की तुलना में फिल्म का प्रदर्शन काफी हद तक ठीक है। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के बाद यह उनकी दूसरी सबसे अच्छी ओपनिंग वाली फिल्म है। यहां गौर करने वाली बात यह है कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का बजट 350 करोड़ के आस-पास था।

दूसरे दिन इतनी रही कमाई-  पहले दिन जनता से मिली तारीफ की वजह से फिल्म को दूसरे दिन फायदा मिला है। शनिवार को फिल्म की कमाई में उछाल दर्ज किया गया है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक ‘स्काई फोर्स’ ने दूसरे दिन 75 फीसदी के उछाल के साथ 21 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। कमाई के इन आंकड़ों में देर रात तक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। फिलहाल, इस कलेक्शन के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 35.33 करोड़ रुपये हो गई है।

Search

Archives