मंगलवार को अभिनेता राज कपूर के परिवार के कई सदस्य दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात किए। मकसद प्रधानमंत्री मोदी को राज कपूर के 100वें जन्मदिन पर आयोजित फिल्म फेस्टिवल में आमंत्रित करना था। प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर परिवार के सभी सदस्यों को बहुत खुशी हुई।
आलिया भट्ट भी रणबीर कपूर से शादी करने के बाद अब राजकपूर परिवार का हिस्सा बन गई हैं तो वह भी प्रधानमंत्री मोदी से मिलने दिल्ली पहुंची थीं। आलिया को प्रधानमंत्री से मिलकर कैसा लगा? प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें किस तरह के सुझाव दिए। इसी बारे में आलिया भट्ट ने बताया।
आलिया भट्ट ने एक बातचीत में बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने राजकपूर परिवार का बहुत ही सुंदर स्वागत किया। वह कहती हैं, ‘प्रधानमंत्री की एनर्जी, उनकी दयालुता बहुत अच्छी लगी। उन्होंने हमारा बहुत ही अच्छा वेलकम किया। राजकपूर जी के बारे में बहुत सी बातें की, बहुत देर तक बातें की।’ आलिया यह सब बताते हुए काफी खुश नजर आ रही थीं।
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने वालों में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर और अरमान जैन शामिल थे। राजकपूर की 100वीं जयंती (14 दिसंबर 1924) पर एक फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है, जिसमें राजकपूर की फिल्में और उनकी अभिनय यात्रा को दिखाया जाएगा। इसी फेस्टिवल का आमंत्रण प्रधानमंत्री मोदी को दिया गया है।