Home » अंबानी परिवार ने साउथ फेम एक्टर रामचरण की बेटी को भिजवाया ये खास गिफ्ट
मनोरंजन

अंबानी परिवार ने साउथ फेम एक्टर रामचरण की बेटी को भिजवाया ये खास गिफ्ट

INDIA. देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी अकसर अपनी लग्जरी लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाए रहते है. ऐसे में अब दोनों अपने महंगे गिफ्ट्स के लिए खबरों में है.

दरअसस, हाल ही में साउथ के फेमस एक्टर राम चरण एक बेटी के पिता बनें है और आज उन्होंने बेटी का नामकरण किया। इस मौके पर रामचरण की पत्नी उपासना ने सोशल मीडिया पर फंक्शन की तस्वीरें शेयर की हैं। बेटी के इस खास मौके पर रामचरण के लिए देश की अरबपति फैमिली से भी खास उपहार मिला है। बता दें कि मुकेश अंबानी ने रामचरण की बेटी के लिए सोने से बना पालना भिजवाया है।  रिपोर्ट्स के मुताबिक,  नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने एक करोड़ रुपये का सोने का पालना उपहार में दिया।

वहीं इस मौके पर राम ने मीडिया को भी संबोधित किया और सभी शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा था, ”मैं बच्ची की भलाई के लिए पूजा और प्रार्थना करने के लिए अपने प्रशंसकों का आभारी हूं। हम पर प्यार बरसाने के लिए मैं सभी का आभारी हूं। मैं इस खुशी के पल से अभिभूत हूं। हमारी बच्ची पर आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं बनी रहें।”

Search

Archives