बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है। वह हर काम को बहुच अच्छे ढंग से करते हैं। फिल्म में वह जब भी अदाकारी करते हैं तो उस किरदार में पूरी तरह से रम जाते हैं। आमिर खान ने अपनी फिल्म ‘धूम थ्री’ में भी कुछ ऐसा ही किया था। इस फिल्म में आमिर खान ने धूम की सिग्नेचर म्यूजिक पर टैप डांस किया था। इसके बारे में आमिर खान ने बताया है कि इसको सीखने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की थी। हालांकि टैप डांस करना आसान नहीं था।
आमिर खान ने हाल ही में बताया है कि फिल्म में टाइटल गाने पर डांस करना था। सब लोग सोच रहे थे कि इस पर किस तरह का डांस होगा। तो मैंने आदि (आदित्य चोपड़ा) को बोला कि इस पर टैप डांस करेंगे। इस पर आदि ने कहा कि कैसे करेंगे। इस पर आमिर ने कहा कि मैं इसको सीखूंगा। आमिर के मुताबिक वह जो टैप डांसिग सोच रहे थे वह असली वाला टैप डांसिग था, लेकिन आदि नया टैप डांस के बारे में सोच रहे थे जिससे एक तरह का म्यूजिक निकलता है।
बच्चों के साथ सीखा डांस- आमिर खान ने बताया कि टैप डांस के लिए दुनिया के सबसे अच्छे टैप डांसर से संपर्क किया गया। उनसे कहा गया कि आप कोरियोग्राफ भी कीजिए और एक्टर को सिखाइए। इस डांस के बेसिक को सीखने के लिए 2 से 3 तीन साल लगते हैं लेकिन मैंने इसे डेढ़ महीने में सीखा। इसे सीखने के लिए मैं ऑस्ट्रेलिया के सिडनी गया। वहां छोटे-छोटे बच्चों के साथ डांस सीखा। आमिर के मुताबिक फिल्म में टैप डांस धीमा होना था लेकिन ये तेज हो गया।
नई पार्टनर को लेकर चर्चा में हैं आमिर- आपको बता दें कि आमिर खान इन दिनों अपनी नई पार्टनर गौरी स्प्रैट को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने अपने 60वें जन्मदिन पर गौरी से अपने रिश्ते की बता कबूली थी। आमिर खान ने सबसे पहले रीना दत्ता से साल 1986 में शादी की थी। वह 16 साल तक एक दूसरे के साथ रहे। दोनों से दो बच्चे हैं, जुनैद और आयरा खान। आमिर और रीना का साल 2002 में तलाक हो गया था। आमिर खान ने साल 2005 में किरण राव से शादी की। 2021 में अलग होने से पहले दोनों 16 साल तक एक दूसरे के साथ रहे। दोनों से एक बेटा आजाद है।