Home » ‘पंचायत 4’ में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन! सोशल मीडिया पर सेट से फोटो वायरल
मनोरंजन

‘पंचायत 4’ में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन! सोशल मीडिया पर सेट से फोटो वायरल

‘पंचायत’ के निर्माता टीवीएफ ने सोशल मीडिया पर सेट से कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें अमिताभ बच्चन फुलेरा गांव में नजर आ रहे हैं। अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या बिग बी सीरीज के चौथे सीजन का हिस्सा हैं?

किसी भी सुपरस्टार का फैन-फेवरेट शो में आना हमेशा देखने लायक होता है। ऐसे में सोचिए जरा, जब अमिताभ बच्चन ‘पंचायत’ की दुनिया में शामिल होंगे तो कैसा दिलचस्प माहौल होगा। लोकप्रिय वेब सीरीज द वायरल फीवर के निर्माता ने शो के कलाकारों के साथ बिग बी की कुछ तस्वीरें जारी कीं, जिससे तुरंत यूजर्स के बीच हलचल मच गई।

कई लोगों ने निर्माताओं से छिपी हुई कहानी के बारे में पूछा कि वे बहुप्रतीक्षित सहयोग को कब देखने की उम्मीद कर सकते हैं। हालांकि, बच्चन ने कुछ ही समय में अपने सोशल मीडिया पेजों पर साझा किए गए एक वीडियो के साथ सभी सवालों का जवाब दे दिया।

अमिताभ बच्चन बने अभियान का हिस्सा-  अगर आप सोच रहे हैं कि ‘पंचायत 4’ में अमिताभ बच्चन नजर आएंगे तो नहीं, यह पंचायत एपिसोड नहीं है, बल्कि दुनिया भर में जागरूकता बढ़ाने का एक संयुक्त प्रयास है। दिग्गज स्टार ने चंदन रॉय के साथ एक वीडियो पोस्ट किया, जो प्राइम वीडियो सीरीज में विकास शुक्ला की भूमिका निभाते हैं। वीडियो में वह किसी जॉब ऑफर के बारे में एक धोखाधड़ी कॉल लेते हुए दिखाई देते हैं, लेकिन सही समय पर बिग बी फ्रेम में आते हैं और उन्हें साइबर अपराध का शिकार होने से बचाते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल सेट की तस्वीरें-  इस बीच टीवीएफ ने अपने सोशल मीडिया पेज पर अभियान की बीटीएस तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘देखो, देखो, कौन आया है फुलेरा में। छोटी सी मुलाकात, लेकिन बड़े काम की है बात। वहीं, बात करें सीरीज के अगले सीजन की तो ‘पंचायत’ के अगले चौथे सीजन का निर्माण अक्तूबर 2024 में शुरू हुआ। तीसरे सीजन के बेहद लोकप्रिय प्रीमियर के बाद अब चौथा सीजन जल्द आने वाला है।

सीरीज की कहानी और कलाकार-  कई लोगों को पंचायत से प्यार हो गया है, क्योंकि यह फुलेरा के काल्पनिक गांव में होता है। आने वाले सीजन में प्रिय अभिनेता जितेंद्र कुमार (सचिव जी), नीना गुप्ता (मंजू देवी) और रघुबीर यादव (प्रधान पति) बृज भूषण दुबे की वापसी होगी। संविका ने रिंकी का किरदार निभाया है, फैजल मलिक ने प्रहलाद का किरदार निभाया है, अशोक पाठक ने बिनोद का किरदार निभाया है, सुनीता राजवार ने कृति देवी का किरदार निभाया है और चंदन रॉय ने विकास शुक्ला का किरदार निभाया है। लोगों को उम्मीद है कि पंकज झा, जिन्होंने चालाक विधायक का किरदार निभाया है, वह आने वाले सीजन में भी अहम भूमिका निभाएंगे।

Search

Archives