Home » अनुराग कश्यप और हंसल मेहता ने की कंगना की तारीफ
मनोरंजन

अनुराग कश्यप और हंसल मेहता ने की कंगना की तारीफ

MUMBAI. फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप और अभिनेता जीशान अयूब ने अभिनेत्री कंगना रनौत की जमकर तारीफ की है। इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री के बारे में बात करते हुए अयूब ने कहा, ‘एक समय था जब एक अभिनेता के रूप में कंगना श्रेष्ठ थीं।’  अभिनेता की बात को बीच में काटते हुए कश्यप ने कहा, ‘वह बेहतरीन अदाकारा हैं। जब काम की बात आती है तो वह बहुत ईमानदार होती है। उसके पास अन्य समस्याएं भी हैं। हालाँकि, जब उसकी प्रतिभा की बात आती है, तो कोई भी उससे यह नहीं छीन सकता।’ बता दें, अनुराग ने कंगना के साथ उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘क्वीन’ में काम किया था। वहीं अयूब ने अभिनेत्री के साथ फिल्म तनु वेड्स मनु, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स और मणिकर्णिका में काम किया है।

सिर्फ अनुराग कश्यप ही नहीं बल्कि फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने भी हाल ही में एक इंटरव्यू में कंगना रनौत की तारीफों के पुल बांधे हैं। हंसल ने कहा, अदाकार मतलब कमाल है। जो उन्होंने काम किया है अतीत में, वो बहुत अच्छा काम किया है। सिमरन में, मतलब वो फिल्म भले ही थोड़ी कमजोर थी, लेकिन उस फिल्म में कंगना के अभिनय में आप कोई गलती नहीं कर निकाल सकते हैं। वो कलाकार बहुत अच्छी है और मैं हमेशा ये बनाए रखता हूं।’

Search

Archives