Home » इस चीज से तंग आकर Aishwarya Rai Bachchan की आराध्या ने लगाई हाई कोर्ट में गुहार, जानिए पूरा मामला
Aaradhya Bachchan
मनोरंजन

इस चीज से तंग आकर Aishwarya Rai Bachchan की आराध्या ने लगाई हाई कोर्ट में गुहार, जानिए पूरा मामला

Aaradhya Bachchanबॉलीवुड एक्ट्रेस  ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की बेटी आराध्या (Aaradhya Bachchan) को बड़े ही नाजों से पाला गया है। वो अक्सर अपनी मम्मी और पापा के साथ कई इवेंट्स में नजर आती हैं। मगर ये पॉपुलर स्टार किड आजकल किसी और बात को लेकर खबरों में छाई हुई हैं। बता दें कि एक यू ट्यूब चैनल से तंग आकर आराध्या बच्चन (11) ने हाई कोर्ट दरवाजा खटखटाया है, जिसके बाद से यह मामला और गरमा गया है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से..

Aaradhya Bachchan

ये है पूरा मामला

Aaradhya Bachchanआपको बता दें कि कुछ ही समय पहले अभिषेक और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या ने दो यूट्यूब चैनल के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। खबरों की माने तो इस यूट्यूब चैनल पर काफी समय से हेल्थ को लेकर गलत कंटेंट पोस्ट किया जा रहा था जिस पर अब बच्चन परिवार एक्शन मोड में आ गया है। वहीं इस मामले की सुनवाई 20 अप्रैल यानी आज होने वाली है। हालांकि बच्चन फैमिली की ओर से इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया गया है मगर फैमिली के बारे में दिखाए जा रहे गलत कंटेंट के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है।

सुर्खियों में रहती हैं आराध्या

इस मामले को लेकर आराध्या बच्चन एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। बता दें कि उनकी उम्र महज 11 साल है और वो किसी सोशल मीडिया अकाउंट पर भी नहीं हैं। मगर इसके बावजूद भी आराध्या सुर्खियों में छाई रहती है। इस बीच उनकी हर फोटो वायरल हो जाती है जहां कुछ यूजर उनकी तारीफ करते हुए नजर आते हैं तो वहीं कुछ उन्हें बेवजह ट्रॉल करते हुए भी दिखाई देते हैं। पिछले दिनों मुकेश अंबानी कल्चरल फेस्ट में अपनी मां ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ स्पॉट किया गया था जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।