Home » सिनेमाघरों में रिलीज हुई आर्टिकल 370, दर्शकों ने सोशल मीडिया पर दिया रिव्यू
मनोरंजन

सिनेमाघरों में रिलीज हुई आर्टिकल 370, दर्शकों ने सोशल मीडिया पर दिया रिव्यू

फिल्म आर्टिकल 370 सिनेमाघरों में 23 फरवरी को रिलीज हो गई है, जिसे आदित्य जम्बाले ने डायरेक्ट किया है। वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य धर, ज्योति देशपांडे और लोकेश धर हैं। जबकि यामी गौतम, प्रियमणि, अरुण गोविल, किरन करमरकर और राज अर्जुन अहम किरदार में नजर आ रहे हैं।

ट्रेलर और टीजर ने पहले ही फिल्म की तरफ फैंस का ध्यान खींचा था। जबकि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मूवी का जिक्र किया था, लेकिन ऑडियंस का क्या रिएक्शन आता है यह कोई नहीं जानता। आर्टिकल 370 का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने गए दर्शकों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अपना रिव्यू दे दिया है।

एक यूजर ने लिखा, माइंड ब्लोइंग। फैंटास्टिक मूवी। इसके अलावा दूसरे यूजर ने आर्टिकल को साढ़े तीन स्टार्स देते हुए लिखा, यामी गौतम ने अपनी परफॉर्मेंस से दिल चुरा लिया। उनकी इंटेंस भरी आंखें सचमुच अद्भुत हैं, निर्देशन अच्छा है, सभी कलाकारों की एक्टिंग शानदार है, सुपर हिट फिल्म।

0 अब तक बिक चुके हैं 12 हजार से ज्यादा टिकट

एडवांस बुकिंग की बात करें तो अब तक 12 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। वहीं बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, पहले दिन यामी गौतम की फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 5 करोड़ होने वाला है। अब देखना है कि पहले दिन कितने करोड़ की फिल्म ओपनिंग करती है।

Search

Archives