Home » रिलीज होते ही फिल्म ‘फाइटर’ ने जीता दर्शकों का दिल, फर्स्ट शो देखने गए फैंस का आया रिव्यू
मनोरंजन

रिलीज होते ही फिल्म ‘फाइटर’ ने जीता दर्शकों का दिल, फर्स्ट शो देखने गए फैंस का आया रिव्यू

रिपब्लिक डे से पहले 25 जनवरी को सिनेमाघरों में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर स्टारर मचअवेटेड फिल्म फाइटर रिलीज हो गई है। फिल्म ‘फाइटर’ ने रिलीज होते ही दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस फिल्म को फर्स्ट डे देख रहे दर्शकों ने सोशल मीडिया पर ‘फाइटर’ की जमकर तारीफ की है ।

ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर अभिनीत फिल्म ‘फाइटर’ जोर-शोर के साथ सिनेमाघरों में आज रिलीज हो गई है। पठान जैसी ब्लॉकबस्ट फिल्म का निर्देशन करने वाले सिद्धार्थ आनंद की ‘फाइटर’ की फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं जैसे ही ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हुई वैसे ही इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी।

फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वालों ने इसका रिव्यू भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना शुरू कर दिया है। फर्स्ट डे फर्स्ट शो दर्शक इस फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं और इसे लाइफ में एक बार मिलने वाला एक्सपीरियंस बता रहे हैं।

कईं दर्शकों ने फिल्म को ‘बाप लेवल का एंटरटेनमेंट’ कहा है। फैंस का ये भी कहना है कि ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने अपने करियर की अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस दी है।

एक यूजर ने लिखा, मैंने देख ली, फाइटर बेस्ट है, ऋतिक बेस्ट है, दीपिका बेस्ट है, अनि बेस्ट है और सिद्धार्थ भी बेस्ट हैं। सभी को सैल्यूट है। दूसरे यूजर ने लिखा फाइटर का एरियल शॉट केवल सीन नहीं है, यह मोमेंट है, जो हमारी सांसे तेज कर देता है। अच्छी फिल्म है.. ऋतिक रोशन।

बता दें कि ‘फाइटर’ पुलवामा हमले पर बेस्ड है और इसमें दिखाया गया है कि कैसे भारतीय सेना ने आतंकवादियों को जवाब दिया, जिन दर्शकों ने फिल्म देखी है उनका कहना है कि यह आतंकवादी और भारतीय सेना के खिलाफ अब तक बनाई गई सबसे अच्छी मूवी है।

बता दें कि सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय सहित कईं कलाकारों ने अहम रोल अदा किए हैं। वहीं खबरें हैं कि कुछ गल्फ देशो में फिल्म को रिलीज न करने का फैसला किया गया है।कहा जा रहा है कि यूएई को छोड़कर खाड़ी देशों में फाइटर की रिलीज को लेकर थोडा असमंजस है।