Asim Riaz in Kick 2: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए है। फिल्म के रिलीज होने के बाद व्यूअर्स के इसे लेकर मिले–जुले रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं। जिसके बाद भाईजान ने अगली फिल्म को लेकर कमर कसनी शुरू कर दी है। हाल ही में सलमान की नेक्स्ट मूवी किक 2 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इसके बाद मूवी को लेकर काफी सारी चीजें साफ हो गई है, आइए जानते हैं–
Asim Riaz in Kick 2
फिल्म मेकर्स ने लगाई लताड़
दरअसल पिछले काफी वक्त से यह खबर सामने आ रही थी कि सलमान खान की फिल्म में बिग बॉस कंटेस्टेंट आसिम रियाज (Asim Riaz) खतरनाक रोल निभाते हुए नजर आ सकते हैं। इसी को लेकर अब एक बड़ा अपडेट देखने को मिला है। बता दें कि फिल्म के मेकर्स की ओर से इस बात को लेकर ट्वीट किया गया है, जिसमें उन्होंने यह साफ करते हुए लिखा है कि अभी वह केवल फिल्म की स्क्रिप्ट पर ही काम कर रहे हैं और यह खबर बिल्कुल भी सच नहीं है।
फिल्म मेकर्स की ओर से किए गए इस ट्वीट के बाद ये साफ हो गया कि आसिम रियाज अभी इस मूवी का हिस्सा नही हैं। इसके बाद से आसिम के फैंस थोड़े नाखुश नजर आ रहे हैं साथ ही अपने रिएक्शंस भी दे रहे हैं।
इन फिल्मों में आएंगे नजर
आपको बता दें कि काफी लंबे समय से यह खबर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही थी, जिसे लेकर अब फिल्म मेकर्स की ओर से रिएक्शन सामने आया है। वहीं सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ इन दिनों खूब कमाई कर रही है। साथ ही इसके अलावा एक्टर किक 2 और टाइगर 3 मैं भी नजर आएंगे, जिसमें सल्लू मियां के साथ एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी अहम भूमिका निभाती हुई दिखाई देंगी। बता दें यह जोड़ी टाइगर के पिछले पार्ट्स में नजर आ चुकी है जिसे फैंस की ओर से काफी पसंद किया गया।