Home » फिल्मी दुनिया की चकाचौंध से दूर अब साध्वी बनी ये एक्ट्रेस, शंकराचार्य से ली गुरु दीक्षा, कहा- नाम और शोहरत तो था लेकिन…
मनोरंजन

फिल्मी दुनिया की चकाचौंध से दूर अब साध्वी बनी ये एक्ट्रेस, शंकराचार्य से ली गुरु दीक्षा, कहा- नाम और शोहरत तो था लेकिन…

फिल्मी दुनिया की चकाचौंध से दूर अब  फिल्म अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड टूरिज्म इशिका तनेजा अब आध्यात्म की ओर मुड़ गई हैं। उन्होंने जबलपुर स्थित द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज से गुरु दीक्षा ली।

इशिका का कहना है कि नाम और शोहरत के बावजूद उन्हें आत्मिक शांति नहीं मिली। अब वह अपना जीवन सनातन धर्म और मानव सेवा को समर्पित करना चाहती हैं। हालांकि दीक्षा देने और शिष्य बनाने से पहले शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती ने इशिका तनेजा से शास्त्रार्थ कर उनकी जिज्ञासा का समाधान किया और फिर गुरुमंत्र देकर उन्हें अपनी शिष्या बना लिया।

दरअसल बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड टूरिज्म इशिका तनेजा दिल्ली से जबलपुर पहुंचीं, जहां उन्होंने द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती से गुरु दीक्षा ली। भगवा वस्त्र पहनकर इशिका तनेजा दीक्षा लेने पहुंचीं और शंकराचार्य से दीक्षा लेने की वजह बताते हुए कहा, ‘मैंने अपने लिए बहुत कुछ किया। कई अवॉर्ड जीते, कई रिकॉर्ड बनाए, लेकिन वह सफर बिल्कुल अलग था, क्योंकि उसमें शोहरत तो थी लेकिन शांति और आत्मसंतुष्टि नहीं थी, इसलिए उस सफर को छोड़कर अब मैंने आध्यात्म के सफर पर जाने का निर्णय किया है।

Search

Archives