आज यानी की 23 अक्तूबर को साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभास अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं। न सिर्फ साउथ बल्कि हिंदी दर्शकों के बीच भी अभिनेता की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। फैंस को प्रभास की दमदार एक्टिंग और कूल अंदाज बेहद पसंद आता है। प्रभास को राजामौली की पैन इंडिया फिल्म बाहुबली ने खूब शोहरत दी है। तो आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर प्रभास के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में…
जन्म और परिवार
प्रभास का जन्म 23 अक्तूबर 1979 को हुआ था। यह एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। इनके पिता पॉपुलर फिल्म मेकर यू. सूर्यनारायण राजू थे। वहीं प्रभास का असली नाम उप्पलापति वेंकट सूर्यनारायण प्रभास राजू है। इनके पिता साउथ के फेमस फिल्म निर्माता थे। प्रभास ने अपनी शुरूआती शिक्षा डॉन बॉस्को मैट्रिकुलेशन हायर सेकेंडरी स्कूल से पूरी की। इसके बाद उन्होंने श्री चैतन्य कॉलेज, हैदराबाद से बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी किया।
अभिनेता नहीं बनना चाहते थे प्रभास
आज भले ही प्रभास अपनी एक्टिंग के दम पर लाखों दिलों पर राज कर रहे हैं, लेकिन बता दें कि प्रभास एक्टर नहीं बनना चाहते थे। दरअसल, उनको खाने का बहुत शौक था, इसलिए वह अपना होटल बिजनेस शुरू करना चाहते थे। वह चाहते थे कि उनकी होटल की चेन हो, जहां पर वह लोगों को स्वादिष्ट खाना खिलाएं। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। एक्टर ने राधे श्याम, सलार और बाहुबली जैसी हिट फिल्में दीं। फैंस अपने पसंदीदा अभिनेता प्रभास की फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं।
नेटवर्थ
साउथ फिल्मों के अलावा अभिनेता बॉलीवुड में भी काम कर चुके हैं। अभिनेता ने बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म ‘साहो’ में काम किया था। इससे पहले वह अजय देवगन की फिल्म ‘एक्शन-जैक्शन’ के एक गाने में भी नजर आए थे। प्रभास की गिनती साउथ के हाई-फाई कलाकारों में होती है। अभिनेता एक फिल्म के लिए 15-16 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। बता दें कि प्रभास की नेट वर्थ 215 करोड़ के आसपास है।