Home » ‘पुष्पा’ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के फैंस के लिए बुरी खबर : जिम में वर्कआउट करते हुईं घायल, टली ‘सिकंदर’ की शूटिंग
मनोरंजन

‘पुष्पा’ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के फैंस के लिए बुरी खबर : जिम में वर्कआउट करते हुईं घायल, टली ‘सिकंदर’ की शूटिंग

‘पुष्पा’ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के फैंस के लिए बुरी खबर है। जिम में वर्कआउट करते हुए रश्मिका घायल हुईं है। रशिमका मंदाना 10 जनवरी को सलमान खान के साथ अपनी आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ का अंतिम शेड्यूल शुरू करने की तैयारी में थीं। रश्मिका मंदाना को फिलहाल शूटिंग रोकनी पड़ी है। एक्ट्रेस को जिम में वर्कआउट करते हुए गंभीर चोट आई है। एक्ट्रेस को डॉक्टरों ने सलाह दी है कि वह पूरी तरह से ठीक होने के लिए थोड़ा आराम करें। इसके बाद ही अपने व्यस्त शेड्यूल पर वापसी कर सकती हैं। रश्मिका की चोट ने उनके फैंस के बीच चिंता बढ़ा दी है।

रश्मिका मंदाना की टीम ने कहा, ‘रश्मिका को हाल ही में जिम में चोट लगी थी और वह आराम करके ठीक हो रही हैं। हालांकि, इस वजह से उनकी आने वाले प्रोजेक्ट्स की शूटिंग कुछ समय के लिए रुक गई है। अब वह पहले से काफी बेहतर महसूस कर रही हैं और जल्द ही सेट पर वापसी करेंगी।’

Search

Archives