Home » बिग बी ने अपनी जिंदगी के सबसे बड़े मलाल का किया खुलासा, जानें क्या कहा…
मनोरंजन

बिग बी ने अपनी जिंदगी के सबसे बड़े मलाल का किया खुलासा, जानें क्या कहा…

अमिताभ बच्चन इन दिनों क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति का 16वां सीजन होस्ट कर रहे हैं। अपने शो में महानायक अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े मुद्दों पर भी बात करते हैं। इस बीच हाल ही में उन्होंने अपने बच्चों अभिषेक-श्वेता और पत्नी जया बच्चन के बारे में बात की।

अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में अपनी निजी जिंदगी के किस्सों पर भी बात करते हैं। उन्हें अक्सर अपने माता-पिता से लेकर बच्चों और नाती-पोतों के बारे में चर्चा करते देखा जाता है। अब तक शो में वह अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर कर चुके हैं और अब एक बार फिर ऐसा ही करते दिखे। कौन बनेगा करोड़पति के हालिया एपिसोड में अमिताभ बच्चन में फिर बच्चन परिवार से जुड़ी एक बात बताई और साथ ही साथ अपनी जिंदगी के सबसे बड़े मलाल का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उन्हें आज किस बात का सबसे ज्यादा मलाल है।

कंटेस्टेंट ने बिग बी से पूछा पर्सनल सवाल- अमिताभ बच्चन ने केबीसी के लेटेस्ट एपिसोड के दौरान बताया कि वह तब अपने बच्चों के साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाए, जब बिताना चाहिए था और इस बात का उन्हें आज भी मलाल है। दरअसल, केबीसी की हॉटसीट पर बैठी एक महिला ने अमिताभ बच्चन से कहा कि यह साल उनके लिए बेहद खास रहा, क्योंकि इसी साल उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज मिली। इसके बाद उसने बिग बी से उनसे और उनके बच्चों से जुड़ा एक सवाल किया।

बच्चों के साथ समय ना बिता पाने का बिग बी को है मलाल- कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन से पूछा कि जब अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन छोटे थे तो उनकी देखभाल कौन करता था? इस पर बिग बी ने तुरंत पत्नी जया बच्चन का नाम लिया। अमिताभ कहते हैं – ‘जया जी उनकी देखभाल करती थीं। सब कुछ जया ने संभाला है। हम जितना समय अभिषेक और श्वेता के साथ बिताना चाहते थे, नहीं बिता पाए। क्योंकि, जब हम काम पर जाते थे, तब वो सो रहे होते थे और जब देर रात वापस आते थे तब भी वो सो ही रहे होते थे, क्योंकि दोनों को सुबह स्कूल जाना होता था। हालांकि, अब दोनों बड़े हो चुके हैं तो अब उनके साथ समय बिता लेता हूं।’

अभिषेक-श्वेता के साथ अमिताभ बच्चन का बॉन्ड- अमिताभ बच्चन भले ही अपने दोनों बच्चों अभिषेक और श्वेता के साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाए हों, लेकिन दोनों बच्चों के साथ वह खास बॉन्ड शेयर करते हैं। इसके अलावा कई बार बिग बी के दोनों बच्चे उनके साथ समय बिताने के लिए उनकी फिल्म के सेट पर भी पहुंच जाते थे। खुद अभिषेक बच्चन भी इसके बारे में बता चुके हैं।

Search

Archives