Home » Big Boss OTT 2 House: बेहद शानदार है बिग बॉस के घर का इनसाइड व्यू, डालें एक नजर
Big Boss OTT 2 House
मनोरंजन

Big Boss OTT 2 House: बेहद शानदार है बिग बॉस के घर का इनसाइड व्यू, डालें एक नजर

Big Boss OTT 2 House: कॉनटरवर्सी बेस्ड रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन जल्द ही जिओसिनेमा में आने वाला है। पिछले लंबे समय से ये शो अपने कंटेस्टेंट के नामों को लेकर खबरों में बना हुआ है, जिनका नाम कुछ ही समय पहले रिवील किया गया है। अब हाल ही में बिग बॉस के घर की इंसाइड फोटोज भी सामने आई हैं जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। इस वक्त घर अपनी खूबसूरती से सभी का ध्यान अपनी और खींच रहा है।

Big Boss OTT 2 House

अंदर से ऐसा है बिग बॉस का घर

Big Boss OTT 2 House दरअसल कुछ ही समय पहले बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 के घर की तस्वीरें सामने आईं हैं इन्हें देख फैंस की एक्साइटमेंट डबल हो गई है। बता दें कि बिग बॉस का यह घर आधुनिक सुविधाओं से लैस है, जिसमें हर प्रकार की फैसिलिटी कंटेस्टेंट को दी जाएगी। वहीं पूरे घर को बड़ी ही नजाकत के साथ सजाया गया है साथ ही छोटी से छोटी चीज का ध्यान इस घर में रखा गया है।

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है घर

Big Boss OTT 2 Houseअगर बात बिग बॉस के घर के इंटीरियर की करें तो आपको बता दें कि इसके लिए खास क्वालिटी के अच्छे इंटीरियर का इस्तेमाल किया गया है। घर के अंदर का नजारा सभी फैंस और यूजर्स का दिल जीत रहा है, जिसे देख वो शो के लिए और भी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। अगर एक नजर इस घर के डायनिंग एरिया पर डालें तो उसे काफी ज्यादा कलरफुल रखा गया है साथ ही इसे तरह-तरह की चीजों से सजाया भी गया है। इस बार के सीजन के डायनिंग एरिया से लेकर किचन तक को खास अंदाज में डेकोरेट किया गया है जो कूल और क्लासी लग रहा है।

फैंस हो रहे हैं एक्साइटिड

Big Boss OTT 2 Houseखबरों की माने तो बिग बॉस के ओटीटी के ये दूसरा  सीजन 17 जून से टेलीकास्ट होने जा रहा है जोकि जिओसिनेमा पर स्ट्रीम किया जाएगा। बता दें कि इस बार के शो में आपको अच्छे सलमान खान नजर आएंगे। वहीं इस बार के शूज के लिए 360° कैमरा का प्रयोग किया गया है जिससे आप बिना कट के और भी ज्यादा करीब से बिग बिग को एंजॉय कर सकेंगे।

Search

Archives