Home » बड़ा खुलासा : सैफ नहीं कोई और था निशाने पर.. रीढ़ की हड्डी के पास 2.5 इंच चाकू का टुकड़ा मिला
देश मनोरंजन

बड़ा खुलासा : सैफ नहीं कोई और था निशाने पर.. रीढ़ की हड्डी के पास 2.5 इंच चाकू का टुकड़ा मिला

सैफ अली खान ऑपरेशन थिएटर से बाहर आ गए हैं और उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है। बताया गया है कि अभिनेता की रीढ़ की हड्डी के पास से 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा मिला है।

अभिनेता सैफ अली खान पर बदमाशों ने घर में घुसकर हमला कर दिया। अब तक जो सामने आया है उसमें पता चला रहा कि हमलावरों का पहला निशाना एक्टर नहीं थे, बल्कि घर के इन सदस्यों को बचाने के लिए उन्होंने अपनी जान जोखिम में डाल दी।

सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया। सैफ पर चाकू से हमलावरों ने 6 वार किए और उन्हें घायल कर दिया। सैफ अली खान पर चोरी के इरादे से आए चोरों ने हमला किया था, पहले कहा जा रहा था कि चोर और उनकी नौकर के बीच बहस को सुनकर सैफ बाहर आए थे और बदमाशों से सैफ भी बहस हुई, जिसके चलते उन्होंने उन पर हमला कर दिया। लेकिन अब खबर आ रही कि सैफ अली खान के घर जो बदमाश आए थे, उनका पहला निशाना सैफ अली खान नहीं थे, बल्कि उनके दोनों बेटे तैमूर अली खान और जेह थे। अपने परिवार को बचाने के लिए सैफ उन बदमाशों से उलझ गए और उन बदमाशों ने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया।

सैफ अली खान की टीम ने अब ये खुलासा किया है कि यह घटना तब हुई, जब सैफ अपने परिवार को सीढ़ियों से नीचे उतरने में मदद कर रहे थे। तभी हमलावरों से परिवार को बचाने के लिए सजगता दिखाते हुए उन्होंने अपने खुद को घुसपैठ के आगे खड़ा कर लिया। जिसके बाद बदमाशों ने उन्हें चाकू मार दिया।

Search

Archives