नेशनल| Big Boss 16 Winner: बिग बॉस 16 का विनर बन MC Stan ने जहां अपने फैंस को खुश कर दिया वहीं MC Stan की झोली में लाखों की बरसात हुई। 4 महीने का लंबा सफर तय करने के बाद इस शो को एमसी स्टैन ने अपने नाम किया जिसके बाद अब उन्हें बिग बॉस 16 की ट्राफी के बाद नकद कैश इनाम भी मिला। बता दें कि बिग बॉस 16 पिछले पिछले सभी सीजन के मुकाबले काफी अलग रहा। इस सीजन में काफी कुछ देखने को भी मिला। बिग बॉस खुद भी कंटेस्टेंट के साथ मस्ती मज़ाक करते हुए नजर आए। जहां उन्हें कदम-कदम पर कंटेस्टेंट के लिए परेशानियां भी बढ़ाई। इसके बावजूद एमसी स्टैन ने अपने तगड़े खिलाड़ी शिव और प्रियंका को हराकर शो को अपने नाम किया। आईए आपको बताते है शो के विनर बनने के बाद स्टैन के हाथ क्या क्या लगा।
Big Boss 16 Winner
एमसी स्टैन को विनर बनने के बाद 31 लाख 80 हजार रुपए मिले हैं। बता दें, ग्रैंड फिनाले की शाम को ही प्राइज मनी में इजाफा किया गया था। बिग बॉस ने टॉप कंटेस्टेंट्स को एक टास्क दिया था। दिसमें कंटेस्टेंट्स को आपसी सेहमती से एक ऐसे कंटेस्टेंट का नाम लेना था जिसे सबसे कम वोट मिली हों। सबने शालीन का नाम लिया. सही जवाब होने के इनाम में बिग बॉस ने प्राइज मनी 21 लाख 80 हजार से बढ़ाकर 31 लाख 80 हजार कर दी। इसके अलावा एमसी स्टैन को एक चमचमाती कार और सोने और हीरे से जड़ी ट्रॉफी मिली। इस शानदार ट्रॉफी की कीमत 9 लाख 34 हजार बताई जा रही है।