Home » बोनी कपूर ने खोला श्रीदेवी की मौत का राज
Boney Kapoor on Sridevi Death
मनोरंजन

बोनी कपूर ने खोला श्रीदेवी की मौत का राज

Boney Kapoor on Sridevi Death: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी यादें लोगों के दिलों-दिमाग में बसी हुई हैं। लोग उनकी एक्टिंग से लेकर उनकी खूबसूरती तक के दीवाने थे। हालांकि साल 2018 में अचानक ही उनकी मौत हो गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दुबई के एक बड़े होटल के बाथरूम के बाथटब में उनका शव बरामद हुआ था। वहीं पत्नी श्रीदेवी की अचानक हुई मौत के बाद से बोनी कपूर ने इस मामले पर कभी भी कुछ नहीं कहा था लेकिन अब उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की है।

Boney Kapoor on Sridevi Death

ब्लड प्रेशर की समस्या से जूझ रही थीं

बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी के पति बोनी कपूर ने बताया है कि श्रीदेवी बहुत ही स्ट्रिक्ट डाइट लेती थीं, जिसमें नमक बिल्कुल नहीं होता था। इस कारण श्रीदेवी लो ब्लड प्रेशर की समस्या से जूझ रही थीं। उनका ब्लड प्रेशर काफी कम रहता था और कभी-कभी वह ब्लैकआउट भी हो जाती थीं। बोनी कपूर ने उस घटना का जिक्र भी किया, जो साउथ के फेमस एक्टर नागार्जुन ने उन्हें बताया था। तब श्रीदेवी शूटिंग सेट पर बेहोश होकर गिर गई थीं और इस हादसे में उनका दांत भी टूट गया था।

श्रीदेवी हो जाती थीं ब्लैकआउट का शिकार

बोनी कपूर ने इंटरव्यू में बताया- जिस वक्त श्रीदेवी की मौत हुई, उस वक्त भी वह बहुत ही स्ट्रिक्ट डाइट पर चल रही थीं। वह अक्सर भूखी रहती थीं। वह बढ़ती उम्र में भी यंग दिखना चाहती थीं और इसके लिए डाइट करती थीं। वह चाहती थीं कि उनकी अच्छी शेप बनी रहें, ताकि स्क्रीन पर वह अच्छी दिखें। जब से उनकी मुझसे शादी हुई थी, तब से उन्हें कुछ मौकों पर ब्लैकआउट की समस्या हुई थी और डॉक्टर कहते रहते थे कि उन्हें लो बीपी की समस्या है।

Boney Kapoor on Sridevi Death

क्रैश डाइट पर ही रहती थीं श्रीदेवी

वहीं बोनी कपूर ने बताया- श्रीदेवी अपने एक्टिंग करियर के शुरुआत से ही स्ट्रिक्ट और क्रैश डाइट पर रहती थीं। श्रीदेवी ने अपने खाने में नमक का इस्तेमाल मना कर रखा था। हो सकता है यही चीज उनके लिए बेहद गंभीर और जानलेवा बन गई हो। आपको बता दें कि 24 फरवरी 2018 को दुबई के एक होटल में बाथटब में डूबने से श्रीदेवी की मौत हो गई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में श्रीदेवी की मौत का कारण एक्सिडेंटल ड्राउनिंग बताया गया था।

Search

Archives