Home » Brahmastra: अयान मुखर्जी ने किया खुलासा, Trilogy के तहत बनेंगी पार्ट 2 और 3, मूवी की रिलीज डेट जान लीजिए
Brahmastra New Updates
मनोरंजन

Brahmastra: अयान मुखर्जी ने किया खुलासा, Trilogy के तहत बनेंगी पार्ट 2 और 3, मूवी की रिलीज डेट जान लीजिए

Brahmastra New UpdatesBrahmastra New Updates: साल 2022 में आई फिल्म ब्रह्मास्त्र लोगों को काफी पसंद आई थी, इसकी सक्सेस के बाद सभी व्यूअर्स इसके अगले पार्ट का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। काफी लंबे समय से चुप रहे इस फिल्म के मेकर्स ने अब बड़ा एलान किया है। सभी के इंतजार को खत्म करते हुए अयान मुखर्जी ने हाल ही में फिल्म के पार्ट 2 और 3 के बनने और इसके रिलीज डेट से जुड़ी बड़ी अपडेट शेयर की है। इसके बाद से फैंस काफी खुश और एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

Brahmastra New Updates

सामने आई रिलीज डेट

Brahmastra New Updatesआपको बता दें कि अयान मुखर्जी ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर की हैं जिसमें फिल्म के अगले पार्ट के बारे में बताते हुए उनकी रिलीज डेट से जुड़ी अपडेट भी शेयर की है। ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ के बाद फिल्म का दूसरा पार्ट देखने को मिलेगा, इसका नाम ‘ब्रह्मास्त्र भाग दो: देव’ होगा। ये फिल्म दिसंबर 2026 में रिलीज की जाएगी। वहीं दूसरे तरफ फिल्म का तीसरा और आखिरी पार्ट ‘ब्रह्मास्त्र 3’ होगा जोकि 2027 में लाने की रिलीज करने की घोषणा की गई है। इस खबर के बाद से सभी फैंस खुश नजर आ रहे हैं।

कई मायनों में रहेगी खास

दरअसल ये मूवी एक ट्राईलॉजी में देखने को मिलेगी इसकी अनाउंसमेंट पहले ही अयान मुखर्जी कर चुके हैं। इसका पहला पार्ट ब्रह्मास्त्र 2022 में रिलीज हो चुका है जिसे काफी पसंद भी किया गया था। खबरों की मानें तो कुछ इसके अगले दो भागों की शूटिंग भी जल्द ही शुरू हो जाएगी। साथ ही ये शूटिंग एक साथ पूरी भी होगी। बता दें कि फिल्म के बाकी दोनों भागों को और भी ज्यादा खास और अनोखा बनाया जायेगा, जो सभी का ध्यान खींचेगा।

फैंस हुए एक्साइटेड

आपको बता दें कि स्टार स्टूडियोज, धर्मा प्रोडक्शंस, प्राइम फोकस के अंतर्गत बनाई गई थी जिसका डायरेक्शन अयान मुखर्जी ने किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। खासकर इस फिल्म के म्यूजिक और ग्राफिक्स ने फैंस को बेहद खुश कर दिया था और अब इस एलान के बाद फैंस को खुशी दोगुनी हो गई है। इसके अगले पार्ट्स के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।