कांस फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की एक्ट्रेसेस अपना जलवा बिखेर रहीं हैं। इस मामले में बॉलीवुड की हसीनाओं ने सबको पीछे छोड़ दिया है। पहले ऐश्वर्या राय बच्चन ने इस फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेरा और अब कियारा आडवाणी ने तो सारी महफिल लूट ली है।
कांस फिल्म फेस्टिवल में कियारा आडवाणी ने अपना धांसू डेब्यू किया है। पहले दिन उन्होंने थाई-हाई स्लिट गाउन में अपनी अदाएं दिखाई थीं। इस बीच कियारा आडवाणी का नया लुक सामने आ गया है, जो कि इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।
वर्ल्ड की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने कांस फिल्म फेस्टिवल में ग्लैमर का तड़का लगाया है। इस बार एक्ट्रेस ने पिंक-ब्लैक गाउन में अपना किलर अंदाज दिखाया है। कियारा आडवाणी का ये लुक इंटरनेट पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
कियारा आडवाणी रेड सी फिल्म फेस्टिवल के वुमन इन सिनेमा मेड गाना डिनर में शामिल हुई थीं, जिसमें उन्होंने इस लुक को कैरी किया था। फोटोज में कियारा आडवाणी स्टाइलिश हेयरस्टाइल में नजर आ रही हैं। कियारा की हर अदा पर फैंस फिदा हो गए हैं।