Home » आदिपुरुष आज हो रही है सिनेमा घरों में रिलीज, यूजर्स की ओर से मिल रहा है ऐसा रिस्पॉन्स
Adipurush Movie Review
मनोरंजन

आदिपुरुष आज हो रही है सिनेमा घरों में रिलीज, यूजर्स की ओर से मिल रहा है ऐसा रिस्पॉन्स

Adipurush Movie Review Adipurush Movie Review: डायरेक्टर ओम राउत द्वारा निर्देशित फिल्म आदिपुरुष को लेकर व्यूअर्स का इंतजार आज खत्म हो रहा है। फिल्म अपने स्वैग के साथ धमाल मचाने के लिए सिनेमाघरों में उतर चुकी है। मूवी के पहले शो के लिए कई दिनों पहले से एडवांस में टिकट बुकिंग चल रही हैं, जिसे देखने के लिए लोग बड़ी तादाद में थिएटर और पीवीआर पहुंच रहे हैं। वहीं अब इस फिल्म को लेकर देश भर से रिएक्शंस आने भी शुरू हो गए हैं। अगर आप भी फिल्म आदिपुरुष को देखने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए ये रिएक्शंस काफी मददगार साबित हो सकते हैं।

Adipurush Movie Review

आज हो रही है फिल्म रिलीज

Adipurush Movie Reviewआपको बता दें कि ये फिल्म काफी बड़े बजट में बनकर तैयार हुई है वहीं इसकी मेकिंग में सींस को फिल्माने के लिए सॉलिड वीएफएक्स का भी प्रयोग किया गया है। वहीं एक्टर प्रभास और एक्ट्रेस कृति सेनन स्टारर इस फिल्म के रिलीज के पहले ही दिन व्यूअर्स के रिस्पॉन्स आने भी शुरू हो गए हैं। आइए ट्विटर पर सामने आ रहे कुछ रिस्पॉन्स पर एक नजर डालते हैं।

यूजर्स दे रहे हैं माइकेर्ड रिएक्शन

Adipurush Movie Reviewएक एनालिस्ट यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा “बड़े पर्दे पर आस्था और शक्ति को एक साथ देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ” फिल्म आदिपुरुष की रिलीज पर हनुमान जी कृपया बनाए। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा “अच्छे वीएफएक्स का उपयोग किया गया है, एक शानदार फिल्म। अगर कुछ दृश्यों को नजरंदाज कर दिया जाए तो फिल्म को देखा जा सकता है।” इसी बीच एक यूजर ने सभी से फिल्म को एक बार देखना चाहिए।

बता दें कि इस दौरान एक यूजर को यह फिल्म इतनी पसंद नही आई जिसने ट्वीट करते हुए लिखा कि निराशाजनक, वीएफएक्स और ग्राफिक्स का ठीक प्रयोग नहीं Adipurush एक अच्छी फिल्म साबित हो सकती थी मगर अफसोस वो ऐसा करने से चूक गई। सिर्फ और सिर्फ चमक धमक का प्रयोग फिल्म की कोई आत्मा नहीं।

फिल्म से जुड़ीं हैं धार्मिक भावनाएं

इस फिल्म को लेकर व्यूअर्स के मिले जुले रिएक्शंस सामने आ रहे हैं। बता दें कि फिल्म से धार्मिक भावनाएं जुड़ी हुई है, ऐसे में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि यह फिल्म सिनेमाघरों में अपनी छाप छोड़ पाती है या नहीं।