नई दिल्ली । तमिल फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। मशहूर कॉमेडियन-एक्टर लक्ष्मी नारायणन शेषु (60 वर्ष) का निधन हो गया है। उन्होंने मंगलवार, 26 मार्च को चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पलात में आखिरी सांस ली।
दिल का दौरा पड़ने के बाद अभिनेता शेषु को चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ। 26 मार्च दोपहर उनका निधन हो गया। अभिनेता के दोस्त रेडिन किंग्सले ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक शोक संदेश साझा करके सेशु के निधन की पुष्टि की है।
मुख्य रूप से सेशु तमिल फिल्मों में अपने कॉमेडी अभिनय के लिए जाने जाते थे। उन्होंने धनुष स्टारर फिल्म ‘थुल्लुवाधो इलमई’ (Thulluvadho Ilamai) से सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू किया और उन्होंने तमिल में 30 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है।