Home » Dream Girl 2 Box Office Collection: आयुष्मान की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 ने किया रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन! ‘गदर 2’ की कमाई में लगी सेंध
Dream Girl 2 Box Office Collection
मनोरंजन

Dream Girl 2 Box Office Collection: आयुष्मान की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 ने किया रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन! ‘गदर 2’ की कमाई में लगी सेंध

Dream Girl 2 Box Office Collection: हाल ही में आई फिल्म ‘गदर 2’ को थिएटर्स में धमाल मचाते हुए 2 हफ्ते पूरे हो चुके हैं। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर तीसरा हफ्ता शुरू हो चुका है। अब लगातार 2 शानदार हफ्तों के बाद तीसरे हफ्ते भी ‘गदर 2’ की कमाई दमदार होने की पूरी उम्मीद थी, लेकिन नई रिलीज ने फिल्म गदर-2 की कमाई में सेंध लगा दी है।

Dream Girl 2 Box Office Collection

आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 25 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग में स्लो शुरुआत के बाद, आयुष्मान की फिल्म ने रिलीज से 2 दिन पहले रफ्तार पकड़ी। आयुष्मान की फिल्म उम्मीद पर खरी उतरती नजर आ रही है। पहले ही दिन ‘ ड्रीम गर्ल 2 की सॉलिड शुरुआत से ‘गदर 2’ की कमाई पर असर पड़ता नजर आ रहा है।

याद हो कि 2019 में आई ‘ड्रीम गर्ल’ आयुष्मान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म है। फिल्म में उनके काम को भी काफी पसंद किया गया था और इसका असर सीक्वल पर भी नजर आ रहा है। ‘ ड्रीम गर्ल 2’ से 8 करोड़ रुपये की रेंज में ओपनिंग करने का अनुमान लगाया जा रहा था और फिल्म को अच्छी ऑडियंस मिली और इसका कलेक्शन सॉलिड हो गया। ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुमान के मुताबिक ड्रीम गर्ल 2 ने पहले दिन 9 से 10 करोड़ रुपये तक कलेक्शन किया है। ‘गदर 2’ जैसी धमाकेदार फिल्म के थिएटर्स में रहते हुए भी आयुष्मान की फिल्म ने गदर का कलेक्शन किया है।

2019 में आई ‘बाला’ आयुष्मान के करियर में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म है। इसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 10.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इसके बाद ‘ड्रीम गर्ल’ आई जिसे 10.05 करोड़ की ओपनिंग मिली थी। लॉकडाउन से पहले आई फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ ने पहले दिन 9.55 करोड़ कमाए थे। अब बॉक्स ऑफिस के फाइनल आंकड़े आने के बाद ‘ड्रीम गर्ल 2’ का ओपनिंग कलेक्शन, आयुष्मान की सबसे बड़ी ओपनिंग में से एक होने वाला है।

गदर 2’ की कमाई रुकी !

रिपोर्ट्स के अनुसार ‘ड्रीम गर्ल 2’ करीब 2200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। नई फिल्म के आने से थिएटर्स में ‘गदर 2’ की स्क्रीन्स थोड़ी कम हुई और आयुष्मान की फिल्म के सॉलिड कलेक्शन से, शुक्रवार को ‘गदर 2’ की कमाई पर असर पड़ता नजर आया। वैसे सनी देओल की फिल्म ने शुक्रवार यानी 15वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 7.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और इसी के साथ ‘गदर 2’ की कमाई अब 426 करोड़ से ज्यादा हो गई है।

गौरतलब है कि सनी देओल की ‘गदर 2’ लगातार दो हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर तूफान बनकर चल रही है। ये फिल्म 400 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन के साथ ये पहले ही ब्लॉकबस्टर हो चुकी है। अब अगर ‘ड्रीम गर्ल 2’ अगर सॉलिड कमाई करती है तो ये देखना दिलचस्प हो जाएगा कि ‘गदर 2’ इस वीकेंड 460 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाती है या नहीं ?