Ganpath Movie Release Date Clash – बॉलीवुड की सबसे बेबाक और कोंट्रोवर्शियल एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। जल्द ही उनकी फिल्म ‘इमरजेंसी’ इस साल रिलीज होने वाली फिल्मों की कतार में है। कंगना ने खुद फिल्म का डायरेक्शन अपने हिसाब से किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंगना रनौत अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को अक्टूबर में रिलीज करना चाहती थीं लेकिन, अब फिल्म की रिलीज में दिक्कतें आ सकती हैं क्योंकि ‘गणपत’ जोकि बड़े बजट की फिल्म है वो भी अब इसी महीने रिलीज होने वाली है। इस पूरे मामले को शेयर करते हुए कंगना रनौत ने इसे अपने खिलाफ साजिश बताया है।
Ganpath Movie Release Date – कंगना रनौत ने किया ट्वीट
आपको बता दें कि इस पूरी बात की जानकारी कंगना रनौत ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट से दी है। जिस पर ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि

–‘मैं खुद काफी समय से इमरजेंसी के लिए रिलीज डेट ढूंढ रही थी और इस बीच मैंने देखा कि, इस साल ज्यादा फिल्में रिलीज नही हो रही हैं। इसका कारण शायद पिछली साल मिली असफलता है जिसकी वजह से इंडस्ट्री में अब लोग खतरा मोल लेने से बच रहे हैं। इसे देखते हुए मैंने अपनी फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन टाइमलाइन के हिसाब से 20 अक्टूबर की रिलीज डेट रखी थी’
कंगना की फिल्म आनी थी अक्टूबर में
ट्वीट में आगे बढ़ते हुए कंगना ने लिखा कि ‘कुछ लोगों को ये मंजूर नही, एक हफ्ते के अंदर टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने 20 अक्टूबर के दिन अपनी फिल्म रिलीज करने का एलान कर दिया’ साथ ही एक और पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा – ‘पूरे अक्टूबर में कोई फिल्म नहीं रिलीज हो रही है। नवंबर, दिसंबर ज्यादातर महीनों के स्लॉट खाली हैं मगर, आज श्री अमिताभ बच्चन और टाइगर श्रॉफ ने 20 अक्टूबर के दिन ही अपनी फिल्म रिलीज करने की घोषणा कर दी।

वहीं अदाकारा ने आगे पोस्ट में लिखा कि – ‘लगता है बॉलीवुड माफिया गैंग ये प्लैनिंग के साथ कर रहा है। कोई बात नहीं, अब मैं इमरजेंसी की रिलीज डेट की घोषणा ट्रेलर के बाद में करूंगी। जब सारा साल फ्री है तो इतना क्लेश की जरूरत नही है? इंडस्ट्री की ऐसी हालत फिर भी ऐसी मानसिकता, क्या खाते हो यार तुम सब।’
Ganpath Movie Release Date को लेकर क्लेश
आपको बता दें कि बुधवार को ही गणपत फिल्म का टीजर रिलीज किया गया जिसमें अमिताभ बच्चन, टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन लीड रोल में नजर आएंगे। इस टीजर के आने के साथ ही रिलीज की घोषणा भी टीसीरीज ग्रुप द्वारा की गई। जिसे लेकर अब कंगना की ओर से ट्वीट किया गया है। वहीं अगर बात कंगना की फिल्में इमरजेंसी की करें तो ये मूवी की कहानी पॉलिटिक्स के चारों ओर बुनी हुई है। जिसमें भारत में लगी इमरजेंसी को दिखाया गया है। इसमें कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगी।