Home » Etihad Airways Brand Ambassador: एतिहाद एयरवेज की ब्रांड एंबेसडर बनी कैटरीना
Etihad Airways Brand Ambassador
मनोरंजन

Etihad Airways Brand Ambassador: एतिहाद एयरवेज की ब्रांड एंबेसडर बनी कैटरीना

Etihad Airways Brand Ambassador: कैटरीना कैफ बॉलीवुड की वो अदाकारा है जो लोगों के दिलों पर अपनी खूबसूरती के कारण लंबे समय से राज कर रही हैं। एक्ट्रेस फिल्मों के साथ कई कमर्शियल विज्ञापनों में भी नजर आती हैं। अब कैट के हाथ एक नया प्रोटेक्ट लगा हैं। संयुक्त अरब अमीरात की राष्ट्रीय एयरलाइन एतिहाद एयरवेज ने कहा कि उसने  कैटरीना कैफ को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

Etihad Airways Brand Ambassador

संयुक्त अरब अमीरात की राष्ट्रीय एयरलाइन एतिहाद एयरवेज ने अभिनेत्री कैटरीना कैफ को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। इससे पहले कैटरीना ने 2010 में भी एतिहाद के साथ काम किया था। एयरलाइन की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, एतिहाद के ब्रांड एंबेसडर के रूप में कैटरीना कंपनी की प्रचार के लिए बनाई जाने वाली वीडियो में नजर आएंगी। बयान में कहा गया कि एयरलाइन के साथ उनकी साझेदारी भारतीय बाजार में एतिहाद को और मजबूत स्थिति में लाएगी। यह भारत में निरंतर वृद्धि के लिए एयरलाइन की रणनीति के अनुरूप है।

एतिहाद एयरवेज में ब्रांड, विपणन एवं प्रायोजन की उपाध्यक्ष अमीना ताहेर ने कहा, ‘‘ हम अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में एतिहाद एयरवेज परिवार में कैटरीना कैफ का स्वागत करते हैं।’’ कैटरीना कैफ ने कहा, ‘‘ मैं इस टीम का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं जिसका लक्ष्य विचारशील संबंध स्थापित करना है। मैं एतिहाद का प्रतिनिधित्व करने तथा उनकी यात्रा का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं।

Search

Archives