Home » मशहूर सिंगर अदनान सामी की मां का निधन
मनोरंजन

मशहूर सिंगर अदनान सामी की मां का निधन

मशहूर सिंगर अदनान सामी की मां नौरीन सामी खान के निधन की दुखद खबर सामने आई है। 90 के दशक के बेहतरीन सिंगर में से एक अदनान अपने मधुर संगीत से हर किसी का दिल जीत चुके हैं। अदनान सामी ने सोमवार सुबह घोषणा करते हुए बताया कि उनकी मां बेगम नौरीन सामी खान का 77 की उम्र में 7 अक्टूबर को इंतकाल हो गया। गायक ने एक भावपूर्ण नोट लिखते हुए अपनी मां की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।

अदनान ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके निधन पर शोक जताया। उनकी मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। अदनान सामी ने लिखा, ‘बहुत दुख के साथ मैं अपनी प्यारी मां बेगम नौरीन सामी खान के निधन की खबर आप सभी को दे रहा हूं… हम गहरे दुख में डूबे हुए हैं। इस खबर को सुनने के बाद से सभी को जबरदस्त झटका लगा है। वह एक अविश्वसनीय महिला थीं, जिन्होंने हर व्यक्ति के साथ बड़े मान-सम्मान से बात की, उनके साथ प्यार और खुशी से रहीं। हम उन्हें बहुत याद करेंगे। कृपया उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें। अल्लाह हमारी प्यारी मां को जन्नत-उल-फिरदौस में आशीर्वाद दे…आमीन।’

Search

Archives