Home » भारत की जीत पर टीवी जगत के मशहूर कलाकारों ने दी बधाई, अली गोनी ने लिखा-“किंग कोहली, टी 20 में आपकी कमी खलेगी”
मनोरंजन

भारत की जीत पर टीवी जगत के मशहूर कलाकारों ने दी बधाई, अली गोनी ने लिखा-“किंग कोहली, टी 20 में आपकी कमी खलेगी”

शनिवार को बारबाडोस के ब्रिजटाउन में केंसिंग्टन ओवल में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में भारत ने इतिहास रच दिया। भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर ट्रॉफी हासिल की। भारतीय टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत 11 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर दिया। आखिरी वक्त तक अपनी धड़कनों पर काबू रख भारत ने हार के मुंह से जीत खींच ये ट्रॉफी अपने नाम किया है। भारतीय क्रिकेट टीम के इस शानदार उपलब्धि पर टीवी जगत के कई मशहूर चेहरों ने अपनी खुशी जाहिर की है।

भारतीय क्रिकेट टीम की इस शानदार उपलब्धि पर टीवी की मशहूर अभिनेत्री रुपाली गांगुली ने भी खुशी जाहिर करते हुए टीम को बधाई दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उनके साथी खिलाड़ी चैंपियंस के रूप में नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “हमने कर दिखाया। क्या शानदार जीत है। बधाई टीम इंडिया। जय हिंद जय भारत।” रुपाली को मशहूर कॉमेडी शो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ और चर्चित टीवी ड्रामा ‘अनुपमा’ के लिए जाना जाता है।

टीवी के मशहूर सितारे अली गोनी ने भी भारतीय टीम के इस जीत पर अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भारतीय टीम की कई तस्वीरें साझा की हैं। उन्होंने तस्वीरों को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “जीत गए।” इसके साध ही उन्होंने भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली के लिए भी एक भावुक संदेश लिखा, जिन्होंने टी 20 क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की है। अभिनेता ने लिखा, “किंग कोहली, टी 20 में आपकी कमी खलेगी।” अली को ‘बिग बॉस 14’, ‘खतरों के खिलाड़ी’, ‘ये हैं मोहब्बतें’ आदि शो के लिए जाना जाता है।

टीवी जगत के दिग्गज अभिनेता रोनित रॉय ने भी भारतीय टीम को इस जीत के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा, ” भारत की जीत हमेशा मेरे लिए भावनात्मक रही है, लेकिन आज रात मेरी भावनाएं चरम पर थीं। मैं चिल्लाया, मैं चुप हुआ, मैंने गालियां दीं, मैंने तालियां बजाईं और फिर जब हम जीत गए तो मैंने आंसू बहाए। हमें यह सब मिलने में बहुत समय लग गया। विराट ने रन बनाए, बुमराह ने वापसी की और कैसे! बधाई टीम इंडिया। बधाई भारत! भारत टी20 2024 टीम का शुक्रिया। इसके अलावा उन्होंने हार्दिक पांड्या को हीरो बताते हुए लिखा, हार्दिक को बहुत-बहुत शुभकामनाएं, आप मेरे हीरो हैं, फिर से स्वागत है आपका। सूर्यकुमार आपके कैच ने मैच जीत लिया।”