
Fatwa against Urfi Javed
फैजान अंसारी ने दी धमकी, उर्फी पर आफत
यहां आपको बता दें कि ऊर्फी जावेद मुस्लिम है और अपने अतरंगी फैशन सेंस को लेकर लगातार ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं लेकिन अब वह धर्म के लोगों की निगाहों में भी आ गई हैं। फैजान अंसारी एक एक्टर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है
जिसने हाल ही में ऊर्फी जावेद के खिलाफ एक फतवा जारी किया है फैजान ने दिल्ली के मौलाना और काजी के पास जाकर फतवा निकलवाया कि “उर्फी के मरने के बाद उन्हें कब्रिस्तान में एक इंच भी जगह ना दी जाए। साथ ही उन्होंने साफ साफ शब्दों में कहा कि उर्फी ने धर्म का अपमान किया है, उन्हें शर्म आनी चाहिए”.

उर्फी खुद को नहीं मानती मुस्लिम
ऊर्फी जावेद धर्म से मुस्लिम है लेकिन वो अपने पिछले कई इंटरव्यू में यह बात कह चुकी हैं कि इस्लाम धर्म को नहीं मानती हैं और उनका जो मन चाहेगा वो कपड़े पहनने के लिए वो स्वतंत्र हैं। इसके बाद से उर्फी ट्रोलर्स के निशाने पर बनी रहती हैं। हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है इससे पहले भी एक व्यक्ति ने मुंबई पुलिस में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी और जल्द ही कार्रवाई करने की अपील भी की थी। इसके बाद से एक बार फिर उर्फी सुर्खियों में आ गई हैं।