फिल्म ‘हनुमान’ अब ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है और रिलीज के साथ ही डिजिटल स्पेस में भी इसने बवाल काट दिया है। आलम यह है कि दुनियाभर में यह फिल्म पहले पायदान पर ट्रेंड कर रही है। साथ ही व्यूअरशिप के मामले में भी इसने रिकॉर्ड बना डाला है।
प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी और तेजा सज्जा अभिनीत फिल्म ‘हनुमान’ इस साल जनवरी में रिलीज हुई। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने जमकर कमाई की। समीक्षकों और दर्शकों से इसे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली।
रिलीज के कुछ घंटों बाद बनाया रिकॉर्ड
यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई है। स्ट्रीम होने के 11 घंटे से भी कम समय में इसने 102 मिलियन व्यूइंग मिनट पूरे कर डाले। इस तरह यह वर्ष 2024 की सर्वाधिक ग्रॉसिंग फिल्म बन गई है।
फिल्म ‘हनुमान’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 4K रिजॉल्यूशन में स्ट्रीम हो रही है, वह भी बिना विज्ञापन के। इस खूबी ने दर्शकों के फिल्म देखने के अनुभव को और बेहतर बनाया है। दिलचस्प बात यह है कि दर्शक इसे मूल भाषा में देखना पसंद कर रहे हैं, क्योंकि फिल्म देखने का असली मजा मूल भाषा में ही है।
0 293 करोड़ रुपये का कारोबार
अपनी मजबूत कहानी, कमाल के विजुअल और तेजा सज्जा के कमाल के अभिनय के साथ यह फिल्म दुनियाभर के दर्शकों को काफी पसंद आई। अब ओटीटी पर भी इसे वैश्विक रूप से दर्शक अपना प्यार दे रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक इस फिल्म का इंडिया नेट कलेक्शन करीब दो सौ करोड़ रुपये से अधिक है। वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने 293 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।