The Kerala Story Controversy: द केरल स्टोरी रिलीज होने से पहले ही विवादों की भेंट चढ़ती हुई नजर आ रही है। फिल्म को लेकर शुरू हुई कॉन्ट्रोवर्सी न केवल केरल बल्कि अब पूरे देश में फैलती जा रही है। बता दें कि फिल्म के विवाद ने अब राजनीतिक मोड़ ले लिया है जिसके चलते कई राजनेता अब इसका विरोध करते हुए नजर आ रहे हैं। इसको देखते हुए हाल ही में तमिलनाडु में सुरक्षा कारणों के चलते हाई अलर्ट जारी किया गया है।
The Kerala Story Controversy
रिलीज से पहले विवादों में घिरी मूवी
दरअसल विवाद की असली वजह फिल्म का ट्रेलर है, जिसमें 32 हजार महिलाओं के अचानक गायब हो जाने और धर्मांतरण करने की कहानी को दिखाया गया है। इन सभी को सीरिया ले जाया गया और अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में काम कराया गया। हालांकि विवाद को बढ़ता देखकर फिल्म के मेकर्स ने इसमें कुछ बदलाव किए हैं। मगर इसके बाद भी विवाद कम होता नजर नहीं आ रहा, साथ ही यह पूरे देश में फेल रहा है।
इस राज्य में हुआ हाई अलर्ट जारी
आपको बता दें कि फिल्म के मेकर्स ने 32 हजार महिलाओं की कहानी को 3 लड़कियों के रूप में समेट कर दिखाया है। इसको लेकर अब लगातार विरोध किया जा रहा है और फिल्म को रिलीज ना करने की मांग की जा रही है। खबरों की माने तो ऐसी आशंका जताई जा रही है कि रिलीज के समय कुछ ग्रुप विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं जिसके चलते तमिलनाडु में सुरक्षा कारणों के चलते हाई अलर्ट लगाया गया है।
फिल्म इस दिन होगी रिलीज
वहीं जानकारी के लिए बता दें कि द केरल स्टोरी 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस पर कई संगठनों की ओर से केरल हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी जहां फिल्म को बैन करने तक की मांग की गई थी हालांकि इस पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।