Home » सिंगर शान की बिल्डिंग में लगी आग, दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू, परिवार बाल-बाल बचा
देश मनोरंजन

सिंगर शान की बिल्डिंग में लगी आग, दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू, परिवार बाल-बाल बचा

मुंबई। सिंगर शान जिस बिल्डिंग में रहते हैं, उसमें आग लग गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक देर रात यह हादसा हुआ और आग पूरे घर में फैल गई, जिससे बिल्डिंग से धुआं निकलने लगा। शान का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह बिल्डिंग के बाहर खड़े हैं परिवार और कई लोगों के साथ। रिपल्बिक वर्ल्ड की रिपोर्ट के मुताबित घटना के दौरान शान और उनका परिवार घर में मौजूद था, लेकिन अच्छी बात यह है कि सब सेफ हैं। सूचना पर स्थानीय मुंबई पुलिस और दमकलकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का काम शुरू किया।