Home » Animal: सिनेमाघरों में ऑडियंस की जबरदस्त भीड़
Animal Worldwide Collection
मनोरंजन

Animal: सिनेमाघरों में ऑडियंस की जबरदस्त भीड़

मुंबईः रणबीर कपूर स्टारर ‘Animal’ साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी, जो आज फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो गई और इसी के साथ दर्शकों का इंतजार भी खत्म हो गया. वायलेंस और एक्शन से भरी इस एनिमल को सीबीएफसी की ओर से 5 कट के बाद A सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया गया. अब सिनेमाघरों के बाहर रणबीर कपूर की फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वालों की लाइन लग चुकी है. सिनेमाघरों में ऑडियंस की जबरदस्त भीड़ है. वहीं फिल्म देखकर आए दर्शक इसे मेगा ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी एनिमल को लेकर रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. तो चलिए बताते हैं आपको कि लोगों को रणबीर कपूर की एनिमल आखिर कैसी लगी

Animal

एनिमल की एडवांस बुकिंग से एक बात तो पहले ही तय हो गई थी कि फिल्म रिलीज होने पर फिल्म पर पैसे बारिश की तरह बरसेंगे और सिनेमाहॉल दर्शकों से खचाखच भरे होंगे और अब जब फिल्म रिलीज हो गई है तो कुछ ऐसी ही देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर यूजर फिल्म का रिव्यू भी शेयर कर रहे हैं. एक यूजर के अनुसार ‘एनिमल’ इस साल की मेगा ब्लॉकबस्टर होने वाली है. कई यूजर्स ने फिल्म की तारीफ की है.

Search

Archives