मुंबई। मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज (MAMI) ने इस साल के ‘MAMI Select : फिल्म्ड ऑन आईफोन’ कार्यक्रम के लिए चार उभरते हुए फिल्मकारों का चयन किया है। पिछले संस्करण की सफलता के बाद इस बार कार्यक्रम में और भी व्यापक विस्तार देखने को मिला है। यह कार्यक्रम देश के विभिन्न हिस्सों से चुनिंदा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करता है, जो भारतीय सिनेमा की विविधता और संस्कृति को प्रदर्शित करते हैं।
इस बार के मामी सेलेक्ट कार्यक्रम में चार फिल्मकारों को चुना गया है, जो भारतीय सिनेमा की विभिन्न भाषाओं का प्रतिनिधित्व करेंगे। इनमें अमृता बागची (हिंदी सिनेमा), रोहिन रवींद्रन नायर (मलयालम सिनेमा), चाणक्य व्यास (मराठी सिनेमा) और शालिनी विजयकुमार (तमिल सिनेमा) शामिल हैं। इन चारों फिल्मकारों को आईफोन 16 प्रो मैक्स का उपयोग करके अपनी फिल्मों को शूट करने का अवसर मिलेगा। वहीं, इन्हें मैकबुक प्रो का उपयोग फिल्म के संपादन के लिए करना होगा।
कई दिग्गज थे पैनम में मौजूद- इस चयन प्रक्रिया में विशेष सावधानी बरती गई थी। महोत्सव के डायरेक्टर शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर के नेतृत्व में और मशहूर सिनेमा हस्तियों की देख-रेख में निष्पक्ष और विस्तृत तरीके से यह प्रक्रिया को पूरी की गई। इसमें राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कोंकणा सेन शर्मा, मलयालम सिनेमा के दिग्गज लिजो जोस पेलिसेरी, निर्देशक-निर्माता विक्रमादित्य मोटवानी और तमिल फिल्मकार वेत्री मारन जैसे मेंटर्स शामिल थे।
कार्यक्रम का उद्देश्य- इस कार्यक्रम का उद्देश्य इन उभरते हुए फिल्मकारों को हर चरण में सहायता प्रदान करना है, ताकि वे अपनी रचनात्मक कहानी कहने की सीमा को और अधिक बढ़ा सकें। इसके अलावा, इन फिल्मकारों को एक महत्वपूर्ण ग्रांट और अनुभवी मेंटर्स से मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा।
यूट्यूब पर उपलब्ध कराई जाएगी फिल्में- इस कार्यक्रम का समापन अप्रैल 2025 में एक प्रीमियर स्क्रीनिंग इवेंट के रूप में होगा। कार्यक्रम में ये फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। इसके बाद इन फिल्मों को मामी के यूट्यूब प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि इन्हें दर्शकों तक पहुंचाया जा सके।
शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर ने कही ये बात- फेस्टिवल डायरेक्टर शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर ने इस कार्यक्रम के महत्व पर बात करते हुए कहा, “आवेदन पर जो प्रतिक्रिया आईं वो शानदार थीं। इन युवा फिल्मकारों ने जो अद्भुत कहानियां और विचार प्रस्तुत किए वह देखकर बहुत अच्छा लगा, खासकर भारत के विभिन्न क्षेत्रों से। यह कार्यक्रम मामी का प्रयास है ताकि उभरते हुए फिल्मकारों को एक मंच मिले, जहां वे अपनी कला को प्रस्तुत कर सकें। हम हर साल MAMI Select को और विस्तार देने का लक्ष्य रखते हैं, ताकि हम युवा स्वतंत्र फिल्मकारों की एक ऐसी पीढ़ी तैयार कर सकें, जो भारतीय सिनेमा के भविष्य को आकार दे सके।”