Entertainment: एक बार फिर टाइगर श्राॅफ और कृति सेनन अपनी जोरदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज करने के लिए तैयार हैं। टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन ने साल 2014 में अपनी पहली फिल्म हीरोपंती से स्क्रीन पर धूम मचा दी थी, जिनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई थी। वे इन दिनों आने वाली एक्शन फिल्म गणपथ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
ऐसे में दर्शकों का उत्साह बढ़ाने के लिए निर्माताओं ने टाइगर श्रॉफ का धांसू लुक जारी किया गया है। फिल्म के पोस्टर में टाइगर का खूंखार अंदाज देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है। फिल्म गणपथ 20 अक्तूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
गुड कंपनी के सहयोग से पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत और विकास बहल द्वारा निर्देशित, गणपथ- राइज ऑफ द हीरो का निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल द्वारा किया गया हैं। यह फिल्म 20 अक्टूबर 2023 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में दुनिया भर में रिलीज के लिए तैयार है।