Home » गोविंदा गोली कांड : बयान से संतुष्ट नहीं पुलिस, दोबारा दर्ज कर सकती है गोविंदा का बयान
मनोरंजन

गोविंदा गोली कांड : बयान से संतुष्ट नहीं पुलिस, दोबारा दर्ज कर सकती है गोविंदा का बयान

नई दिल्ली। मंगलवार को यानी एक अक्टूबर की सुबह बंदूक से गोली चलने के बाद घायल हुए बॉलीवुड स्टार गोविंदा को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

बता दें बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) मंगलवार को एक बड़े हादसे का शिकार हो गए थे। जिसमें गलती से उनके पैर में लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली लग गई। फिलहाल गोविंदा को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। मामले को लेकर मुंबई पुलिस अलर्ट मोड पर है और वह पूरे घटनाक्रम की छानबीन में लगी हुई है।

अब खबर आ रही है कि इस केस में गोविंदा (Govinda) की मुसीबत बढ़ सकती है, क्योंकि मुंबई पुलिस गोविंदा के बयान से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं है और वह पूरे मामले को बारीकी से जांचने के लिए तैयार है। पुलिस दोबारा गोविंदा का बयान दर्ज कर सकती है।

पुलिस ने एक्टर की बेटी टीना का बयान भी दर्ज कर लिया है, लेकिन पुलिस गोविंदा के शुरुआती बयान से संतुष्ट नजर नहीं आ रही है। दरअसल पुलिस का मानना है कि रिवॉल्वर गिरने के बाद जमीन की सतह को पकड़कर फायर हो सकती है, लेकिन रिवॉल्वर खड़ी होकर ऊपर की दिशा में सीधे घुटने पर गोली कैसे चल सकती है। पुलिस को ये थ्योरी हजम नही हो रही है। ये भी हो सकता है कि रिवॉल्वर हाथ में ही रहते हुए फायर हो गई हो, लेकिन ऐसा होता है, तो क्या गोविंदा किसी बात को छुपा रहे है? अगर ये सच है तो वो कौन सी बात है और उसे क्यों छुपाया जा रहा है? फिलहाल पुलिस ने अस्पताल में भर्ती होने के दौरान पुलिस ने गोविंदा का शुरुआती बयान तो ले लिया था। लेकिन अब पुलिस एक्टर के फाइनल बयान का इंतजार कर रही है।