Home » रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह : रामायण पर बेस्ड ड्रांस ड्रामा पेश करेंगी हेमा मालिनी
देश मनोरंजन

रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह : रामायण पर बेस्ड ड्रांस ड्रामा पेश करेंगी हेमा मालिनी

मुंबई ।अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर देशभर के कई गणमान्य नागरिक शामिल होंगे, जिनमें धार्मिक एवं आध्यात्मिक गुरुओं के साथ-साथ फिल्म स्टार्स, खिलाड़ी और कई बड़े कारोबारी भी शामिल होंगे।

हिन्दी सिनेमा में ड्रीम गर्ल के नाम से ख्यात रही अभिनेत्री हेमा मालिनी, जो भाजपा की लोकसभा सदस्य भी हैं, को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। स्वयं हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी शेयर की है।

22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा, जिसमें तमाम फिल्मी हस्तियां भी शामिल होंगी। इसके साथ ही हेमा मालिनी अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस भी देंगी। उन्होंने वीडियो जारी करके इसकी जानकारी दी है। इस वीडियो में एक्ट्रेस ने बताया की वह रामायण पर बेस्ड एक डांस ड्रामा पेश करेंगी। इसके लिए वह और उनकी टीम पूरी तरह से तैयार हैं।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए अमिताभ बच्चन, कंगना रनौत, टाइगर श्रॉफ, माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अजय देवगन, रजनीकांत, धनुष, यश, प्रभास, राम चरण के अलावा टीवी स्टार्स अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया सहित तमाम सितारों को इन्विटेशन भेजा गया है।