मुंबई। पहले बॉम्बे हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट से भी पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में प्रतिबंध की याचिकाएं खारिज कर दी है। इसके बाद हिंदी सिनेमा ने उनके लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं। शुरुआत मशहूर गायक आतिफ असलम से हो रही है जो निर्देशक अमित कसारिया की फिल्म ‘लव स्टोरी ऑफ नाइन्टीज’ से हिंदी सिनेमा में धमाकेदार वापसी कर रहे हैं।
फिल्म ‘लव स्टोरी ऑफ नाइन्टीज’ के हीरो हैं अध्ययन सुमन और, अध्ययन के साथ इस फिल्म से मिस यूनिवर्स दीवा रहीं दिविता राय अपना करियर शुरू कर रही हैं। बताते हैं कि फिल्म के निर्माताओं ने प्रसिद्ध पाकिस्तानी गायक-गीतकार आतिफ असलम को कई गायकों के नामों पर विचार करने के बाद चुना है। उनका मानना है कि फिल्म का संगीत सरहदों से परे होना ही चाहिए।
गायक आतिफ असलम फिल्म ‘लव स्टोरी ऑफ नाइन्टीज’ से करीब आठ साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं। हिंदी सिनेमा के परिदृश्य में आतिफ ने साल 2008 में ‘रेस’ और ‘किस्मत कनेक्शन’ के गानों ‘पहली नजर में’ और ‘बाखुदा तुम्ही होट के तीन संस्करण रिकॉर्ड किए थे। ।अगले वर्ष 2009 में फिल्म ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ के लिए उन्होंने ‘तू जाने ना’ और ‘तेरा होने लगा हूं’ गाने गाए।
फिल्म ‘बदलापुर’ का गाना ‘जीना जीना’ विभिन्न चार्टों में शीर्ष पर रहा और 2015 की सबसे बड़ी हिट में से एक था जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक का नामांकन भी मिला। साल 2017 में फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के गाने ‘दिल दियां गल्ला’ ने भी दर्शकों का मन मोह लिया था। फिल्म ‘लव स्टोरी ऑफ नाइन्टीज’ के निर्माता हरेश सांगानी और धर्मेश सांगानी कहते हैं, ‘हम बहुत खुश हैं कि आतिफ ने हमारी फिल्म ‘लव स्टोरी ऑफ नाइन्टीज’ में अपनी वापसी का पहला गाना गाया है।’
फिल्म ‘लव स्टोरी ऑफ नाइन्टीज’ के निर्माताद्वय हरेश सांगानी और धर्मेश सांगानी बताते हैं कि आतिफ असलम के अलावा इस फिल्म में उदित नारायण, अमित मिश्रा और अमन त्रिखा जैसे कई अन्य शीर्ष गायकों ने भी गीत गाए हैं। फिल्म में गणपति बप्पा को समर्पित एक शानदार गीत भी है। दोनों कहते हैं, ‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि हमारी फिल्म का अलबम 2024 का बेहतरीन अलबम होगा।‘