Holi Outfits Ideas: रंगों का त्योहार होली ना केवल तन बल्कि मन को भी खुशियों और उमंगों से भरने का काम करता है इस साल ये फेस्टिवल 8 मार्च को सेलिब्रेट किया जा रहा है। ऐसे में खूबसूरत दिखने के लिए क्या पहने? ये सवाल सभी के दिमाग में एकबार तो जरूर आया होगा। फेस्टिवल सीजन में गर्ल्स अक्सर आउटफिट्स सिलेक्शन को लेकर कन्फ्यूज नजर आती हैं। ऐसे में आप भी इन खूबसूरत बॉलीवुड हसीनाओं से स्टाइलिंग टिप्स ले सकते हैं जो इस होली आपको सबसे अलग और खूबसूरत दिखायेगा।
Holi Outfits Ideas सूट सलवार
लड़कियों के लिए सूट सलवार हमेशा से ही एक एवरग्रीन ऑप्शन रहता है, जिसे कभी भी पहन कर पल भर में खूबसूरत दिखा जा सकता है। ऐसे में आप भी होली के दिन कलरफुल या व्हाइट सूट सलवार पहन सकते हैं ये ना केवल आपको ट्रेडिशनल दिखायेगा बल्कि लुक्स को अलग दिखाने कभी भी काम करेगा। इसमें आप अपने अनुसार इयर रिंग्स और बालों को स्टाइल कर सकते हो।
श्रग विथ सूट
कई बार सूट के संग लड़कियां चुन्नी पहनना पसंद नहीं करती ऐसे में आप कुर्ती या सूट के संग कलरफुल श्रग सूट पहन सकती हैं जो आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करेगा। इसमें आप कलर कंट्रास्ट करके पहन सकते हैं साथ ही क्रॉप टॉप के साथ भी इन्हें आसानी से पहना जा सकता है।
Holi Outfits Ideas
कुर्ती विथ जींस
अगर आप भी इस होली इंडो वेस्टर्न कपड़े पहनने की सोच रहीं हैं तो कुर्ती विथ जींस आपके लिए परफेक्ट आउटफिट साबित हो सकता है साथ ही ये इन दिनों खूब ट्रेंड में भी है। इसमें आप ब्लू जींस के साथ किसी भी कलर की कुर्ती पहन सकती हैं जो आपको और भी प्यारा दिखायेगा साथ ही लुक को पूरा करने के लिए आप कानों में झुमके भी पहन सकते हैं। ये लुक आपकी होली को एक खूबसूरत मेमोरी बना देगा।
लॉन्ग टीशर्ट
जींस के साथ लॉन्ग टीशर्ट आपकी फैशन सेंस को बताने का काम करेगी इस होली पर इसे पहना जा सकता है। साथ ही इसे हर उम्र और साइज की लड़कियां और औरतें पहन सकती हैं। लुक को मैनेज करने के लिए टीशर्ट को जींस के भीतर कर सकते हैं जो आपको और भी स्टाइलिश दिखायेगा।
साड़ी
मैरिड लड़कियों के लिए साड़ी एक खूबसूरत ऑप्शन साबित हो सकता है। इस होली पर ये आपको और भी ज्यादा खास दिखाने का काम करेगा। आप इस बार हल्के रंग की सिल्क साड़ी को खूबसूरत गजरे के साथ पहन सकते हैं।