BOLLYWOOD. एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को 54वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए विशेष सम्मान दिया गया। महोत्सव केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने हाथों से उन्हें सम्मानित किया। माधुरी को सम्मानित करने से पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, सिनेमा में उत्कृष्टता को फिर से परिभाषित करने वाली प्रतिभाशाली, करिश्माई अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए विशेष मान्यता पुरस्कार से चुना गया है।
बता दें कि माधुरी दीक्षित ने चार अविश्वसनीय दशकों से अद्वितीय प्रतिभा के साथ हमारी स्क्रीन को सुशोभित किया है। उत्साहपूर्ण निशा से लेकर मनोरम चंद्रमुखी तक, राजसी बेगम पारा से लेकर अदम्य रज्जो तक उनकी अभिनय के क्षेत्र में बहुमुखी प्रतिभा देखी गई। आईएफएफआई (भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव) के 54वें संस्करण की शुरुआत सोमवार (20 नवंबर) से हुई। ये समारोह गोवा के पणजी में श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह की शुरूआत केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने की। इस दौरान नुसरत भरूचा, श्रेया घोषाल, सुखविंदर सिंह, माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर, श्रेया सरन समेत कई दिग्गज कलाकार मौजूद रहे।