यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म ‘वॉर 2’ को इसी साल रिलीज होना है। ऋतिक रोशन लगातार फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, लेकिन अब फिल्म के चाहने वालों को एक झटका लग सकता है, क्योंकि ऋतिक रोशन ने ‘वॉर 2’ की शूटिंग रोक दी है। दरअसल, बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक फिल्म के एक गाने के शूट के वक्त ऋतिक रोशन के पैर में चोट लग गई है, जिस वजह से फिल्म की शूटिंग को रोकना पड़ गया है।
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, ऋतिक रोशन जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म के जोशीले गाने की शूटिंग कर रहे थे। फैंस को उम्मीद है कि इस गाने में उन्हें ऋतिक का जबरदस्त डांस देखने को मिलेगा। लेकिन अब जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक इस गाने की शूटिंग के दौरान ही ऋतिक के पैर में चोट आ गई है और डॉक्टर्स ने उन्हें चार हफ्ते आराम करने की सलाह दी है। इसी वजह से गाने की शूटिंग रोक दी गई है। अब इस गाने की शूटिंग मई में होगी।
14 अगस्त को रिलीज होनी है ‘वॉर 2’- जानकारी के मुताबिक फिल्म की अधिकांश शूटिंग हो चुकी है। सभी किरदारों ने अपनी-अपनी शूटिंग पूरी कर ली है और फिल्म अपने पोस्ट प्रोडक्शन में है। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित ये फिल्म इसी साल 14 अगस्त को रिलीज होनी है। इस फिल्म में ऋतिक और जूनियर एनटीआर के अलावा कियारा आडवाणी भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी।