Home » इस फिल्म की वजह से मुंबई में टल गई थीं सैकड़ों शादियां, कलाकार ने बताई वजह
मनोरंजन

इस फिल्म की वजह से मुंबई में टल गई थीं सैकड़ों शादियां, कलाकार ने बताई वजह

वर्ष 2001 में कुछ ऐसा हुआ था कि शाहरुख खान की एक फिल्म की शूटिंग की वजह से मुंबई शहर में सैकड़ों शादियों को टालना पड़ा था। इसके बारे में फिल्म के सिनेमैटोग्राफर ने बात की है। यह फिल्म कोई और नहीं बल्कि ‘देवदास’ थी। फिल्म में शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय अहम किरदार में थे। हाल ही में फिल्म के सिनेमैटोग्राफर बिनोद प्रधान ने फ्राइडे टाकीज से बातचीत में बताया कि कैसे इस फिल्म की वजह से सैकड़ों शादियों को टालना पड़ा था।

बिनोद प्रधान में बताया कि फिल्म के लिए तकरीबन एक किलोमीटर का सेट बनाया गया था। हम लोग सेट देखने गए और इसे देख कर हैरान थे। हम हैरान थे कि इसमें लाइट कैसे लगाई जाएगी। मैंने झील के किनारे से सेट का चक्कर लगाया और अपने सहायक से कहा कि आखिर में 100 वाट का बल्ब लगाना। इस तरह से हमने सेट पर लाइट लगाई। सेट को तैयार करने वालों ने कहा कि मुंबई में जितने भी जनरेटर हैं उन्हें इस्तेमाल करो।

जनरेटर की वजह से टालनी पड़ी शादियां- प्रधान ने आगे बताया कि शहर से सभी जनरेटर मंगवा लिए गए। इसके बाद पूरे शहर में सैकड़ों शादियों को टाल देना पड़ा। सेट इतना बड़ा था कि हमें इसे रौशन करने के लिए बहुत सारे जनरेटर का इस्तेमाल करना पड़ा। कई लोगों ने मुझसे कहा कि बिनोद जी कई शादियों को जनरेटर की वजह से टाल देना पड़ा।

Search

Archives