Ileana D’Cruz Baby Bump Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D’Cruz) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं। अदाकारा अपनी जिंदगी के इस फेज को काफी एंजॉय भी कर रही हैं, जिससे जुड़ी फोटोज भी वो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना बेबी बंप दिखाते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं जोकि खूब वायरल हो रही हैं। अदाकारा के फैंस इसे देखकर बेहद खुश हैं और बड़ी संख्या में अपने रिएक्शंस भी शेयर कर रहे हैं।
Ileana D’Cruz Baby Bump Photos
View this post on Instagram
साइड पोज से दिखाया बेबी बंप
दरअसल एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने कुछ ही समय पहले अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं जो इंटरनेट पर खूब ट्रेंड कर रही हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ब्लैक कलर की हाई स्लिट ड्रेस पहने दिख रही हैं जिसमें वो बड़े ही खूबसूरत अंदाज में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई दिख रही हैं। इन फोटोज में इलियाना बहुत खुश दिख रही हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में ‘बंप अलर्ट’ भी लिखा हैं जिसके बाद ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
वायरल हो रही हैं फोटोज
शेयर की गई इन तस्वीरों को अदाकारा के फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं, जिस पर वो ढेर सारा प्यार भी लूटा रहे हैं। इन फोटोज को देख के इलियाना की खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता है जो उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही हैं। अपको बता दें कि इन फोटोज पर फैंस जमकर लाइक्स कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ यूजर्स कॉमेंट कर अदाकारा से बेबी के पापा का नाम भी पूछते दिखाई दिए।
फैंस ने पूछा पिता का नाम
अपको बता दें कि कुछ ही समय पहले इलियाना डिक्रूज ने इंस्टाग्राम के जरिए ही अपनी मां बनने की खबर शेयर की थी। जिसके बाद यूजर्स अदाकारा से बेबी के पिताजी का नाम भी पूंछ रहे थे। हालांकि इसे लेकर अभी तक एक्ट्रेस की ओर से कुछ नही कहा गया है। वहीं खबरों की मानें तो इलियाना पिछले कुछ वक्त से कैटरीना कैफ के कजन को डेट कर रही हैं।