Mahakumbh 2025 : इन दिनों देश के साथ ही विदेशों में भी महाकुंभ की चर्चाएं हैं। महाकुंभ मेला 2025 के दौरान कई चेहरों की खूब चर्चा हो रही है। इसी में से एक नाम इन दिनों जो चर्चा में है वो है अभिनेत्री इशिका तनेजा। बॉलीवुड अभिनेत्री इशिका तनेजा गुरु दीक्षा ले चुकी हैं। उन्होंने मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद सनातन की सेवा करने की कसम भी खाई। आइए जानते हैं कौन हैं इशिका तनेजा?
बॉलीवुड अभिनेत्री इशिका तनेजा, जो कि गुरु दीक्षा लेने के बाद से ग्लैमर की दुनिया से किनारा कर चुकी हैं। उन्होंने गुरुवार को निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी महाराज से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
इशिका तनेजा ने साल 2018 में ‘मिस वर्ल्ड टूरिज्म’ का खिताब अपने नाम किया था। अभिनेत्री को साल 2016 में भारत की 100 सफल महिलाओं की श्रेणी में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। इशिका साल 2017 में मधुर भंडारकर की फिल्म ‘इंदु सरकार’ में अभिनय भी किया है। इसके अलावा वह विक्रम भट्ट की सीरीज ‘हद’ में भी नजर आईं। इसके अलावा अभिनेत्री के नाम 60 मॉडलो पर 60 मिनट में 60 फुल एयरब्रश मेकअप करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है।
0 कब ली गुरु दीक्षा?- इशिका ने जनवरी में शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश के जबलपुर में गुरु दीक्षा ली थी। अभिनेत्री ने सनातन जीवन को अपनाने और उसे बढ़ावा देने की कसम खाई है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को छोटे कपड़े पहनकर नाचने के लिए नहीं बनाया गया है, बल्कि उन्हें सनातन की सेवा करने के लिए बनाया गया है।
धर्म का प्रचार करने वाली फिल्में बनाएंगी इशिका- मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इशिका ने आश्वासन दिया है कि वह अपने पुराने जीवन में वापस नहीं जाएंगी। उन्होंने कहा, “अगर मुझे मौका मिला, तो मैं फिल्में बनाऊंगी, लेकिन उनमें भी मैं सनातन धर्म का प्रचार करूंगी।