दिनेश विजान के मैडॉक फिल्म्स की मूवी ‘परम सुंदरी’ काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। इसमें जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी नजर आने वाली हैं। हाल ही में इस फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। फिल्म अगले साल रिलीज होगी।
फिल्म ‘परम सुंदरी’ के डायरेक्शन की जिम्मेदारी दिनेश विजान ने तुषार जलोटा को दी है। यह फिल्म अगले साल 25 जुलाई 2025 को रिलीज होगी। फिल्म एक लव स्टोरी है, लेकिन इसमें कहानी को जरा अलग अंदाज में कहा जाएगा। कहा जा रहा है कि फिल्म ‘परम सुंदरी’ की कहानी दर्शकों के दिलों को छू लेगी।