Home » जावेद ने सलमान, अरबाज और सोहेल के बचपन के कई राज खोले
मनोरंजन

जावेद ने सलमान, अरबाज और सोहेल के बचपन के कई राज खोले

कहा- बचपन में बहुत शर्मीले थे सलमान

सलीम जावेद की जोड़ी ने बॉलीवुड को तमाम हिट फिल्में दी। दोनों के बीच अच्छे पारिवारिक रिश्ते भी है। हाल ही में जावेद अख्तर अरबाज खान के चैट शो ‘द इनविन्सिबल्स विद अरबाज खान’ में पहुंचे। इस दौरान जावेद ने सलमान, अरबाज और सोहेल खान के बचपन के कई राज खोले। उन्होंने अरबाज से बात करते हुए कहा कि सलमान बचपन में बहुत शर्मीले थे, तीनों भाइयों में अरबाज का दिमाग सबसे तेज था। चैट शो के दौरान जावेद ने अरबाज से कहा कि तुम मेरे सबसे पसंदीदा बच्चे थे और मैंने हमेशा तुमसे सबसे ज्यादा प्यार किया । मुझे अच्छी तरह से याद है, जब तुम 3.4 साल के थे, तुम हमेशा से आकर्षक और स्मार्ट थे। तीनों में तुम्हारा दिमाग सबसे तेज था, तुम घर में आए सभी मेहमानों के पसंदीदा भी थे। अरबाज भी कुछ समय तक उन्हें सुनते रहे इसके बाद उन्होंने कहा कि आपने ही तो मुझे चेस खेलना सिखाया, मुझे याद है जब आप मेरे साथ शतरंज खेला करते थे। इस पर जावेद ने मजाकिया लहजे में कहा चेस में अकल लगती है और मुझे मालूम था कि इसमें अकल है, इसको सिखाना चाहिए। जावेद ने सलमान के बारे में बात करते हुए कहा कि सलमान बचपन में बेहद शर्मीला था और वो घर पर आए मेहमानों से ठीक से बात भी नहीं कर सकता था। वह हमेशा चुप और लोगों से दूरी बनाए रखता था।
बता दें कि सलीम के तीन बच्चों में सलमान सबसे बड़े थे वहीं सोहेल छोटे। तीनों भाइयों में सलमान आज सबसे सक्सेसफुल माने जाते हैं। सलमान के पिता सलीम को पहले से ही अंदेशा था कि कि सलमान एक दिन इंडस्ट्री का बड़ा नाम बनेंगे। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सलीम ने कहा कि जब मैंने सलमान की पहली फिल्म देखी तो तो मुझे यही लगा कि इसके अंदर 100 फीसदी स्टार बनने की क्वालिटीज हैं लेकिन वे यह भी भलीभांति जानते थे कि इसने कभी भी कुछ भी सीरियस नहीं लिया। इसके अंदर बहुत पोटेंशियल है। मुझे यकीन ही नहीं बल्कि पूरा भरोसा था कि सलमान 100 फीसदी स्टार बन जाएगा और यदि इसको कोई नुकसान पहुंचा सकता है तो वह खुद होगा।

Search

Archives